नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने सोमवार को पाकिस्तान से आई जांच टीम के सामने पठानकोट हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के शामिल होने से जुड़े सबूत पेश किए। कहा जा रहा है कि पांच सदस्यीय पाकिस्तानी जांच टीम NIA के इन सबूतों को खारिज नहीं कर सकी।
रविवार की रात को हए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई। कुत्ते के भौंकने से झल्लाए फैन्स ने मालिक को तेज फटकार लगा दी, जिसके बाद उसने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया।
पठानकोट एयरबेस में पाकिस्तानी जांच टीम को जाने की इजाजत देने के मामले में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की राय को संभवत: दरकिनार कर दिया गया। पर्रिकर ने सोमवार को क्यूपेम में कहा, 'क्राइम सीन पर नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी का कंट्रोल है और उसी पर है कि वह किसी को साइट तक जाने देगी या नहीं।'
बरेली के दरगाह आला हजरत मदरसे ने एक फतवा जारी कर सूफी सुन्नी बरेलवी की मस्जिदों में वहाबी मत के लोगों के घुसने पर पाबंदी लगा दी है। मौलानाओं ने फतवा जारी करते हुए कहा कि वहाबी मत को मानने वाले 'हिंसा में यकीन रखने वाले कट्टरपंथी होते हैं,' जबकि सूफी सुन्नी बरेलवी मुसलमान शांति और अमन पसंद होते हैं।
No comments:
Post a Comment