रात के बारह बजे एक बच्चा अपनी मां से बोला -
ममी...नींद नहीं आ रही, कोई कहानी सुनाओ न..
ममी - बेटा, मुझे तो कोई कहानी याद नहीं आ रही,
लेकिन तुम चिंता मत करो क्योंकि अभी तक तुम्हारे पापा घर नहीं आए हैं।
अभी जब वो आएंगे, तब मैं पूछूंगी कि इतने लेट कैसे हुए,
फिर तुम देखना वो कितनी कहानियां सुनाते हैं ... !
कन्हैया, इटावा
No comments:
Post a Comment