तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम के कार्यकाल के दिनों में इशरत जहां से जुड़े हलफनामे में किए गए बदलाव का ड्राफ्ट नोट सरकारी रिकॉर्ड से गायब है। इसके साथ-साथ उस वक्त के अटॉर्नी जनरल की कानूनी सलाह वाला डॉक्युमेंट भी होम मिनिस्ट्री की फाइलों से गुमशुदा है।
एक दर्जन से ज्यादा ब्रिटिश आईएसआईएस सदस्यों और उनके साथ 22,000 नए वैसे लड़ाके जिनकी भर्ती होने वाली थी की पहचान का कथित तौर पर खुलासा हुआ है। यह खुलासा इस आतंकी संगठन के उस गोपनीय दस्तावेज से हुआ है जिसके जरिए इनकी भर्ती के लिए इंटरव्यू होना था।
सोमवार रात उत्तर प्रदेश में बस के चालक और कंडक्टर द्वारा एक महिला के साथ गैंगरेप किए जाने और उसके 14 साल के बेटे की हत्या करने के मामले में पुलिस को एक चश्मदीद मिला है। महिला की 3 साल की बेटी ने पूरी वारदात को होते हुए देखा। वह डरकर बस में छुप गई थी। उसने पुलिस को अपना बयान दिया है।
पाकिस्तान के सरकारी सूत्रों का कहना है कि अगर पाकिस्तानी टीम को भारत में सुरक्षा का भरोसा नहीं मिला तो कि वह टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा न लेगी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक,'पाकिस्तान अभी भी अपने खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए दर्शकों की सुरक्षा के लिए स्पष्ट ऐलान सुनने का इंतजार कर रहा है।'
No comments:
Post a Comment