लोकसभा में गुरुवार को कांग्रेस ने विजय माल्या के बैंक कर्जों के नहीं चुकाने का मुद्दा उठाया और सरकार से इस बात का जवाब मांगा कि वह 'देश से बाहर भागने' में कामयाब कैसे हुआ जबकि सरकार ने कहा कि माल्या को यह राशि साल 2004 से 2010 के दौरान मंजूर की गई जब केंद्र में कांग्रेस नीत UPA सरकार थी।
बाबरी विध्वंस केस में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत बीजेपी-वीएचपी के अन्य नेताओं के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र का केस खत्म करने खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट के एक जज ने खुद को अलग कर लिया है।
आंग सान सू की आखिरकार म्यांमार की राष्ट्रपति बनने की रेस से बाहर हो गईं। आंग सान सू की पार्टी एनएलडी ने उनके खास विश्वासपात्र ह्तिन क्यॉ को राष्ट्रपति के लिए नामांकित किया है। इकनॉमिक्स से ग्रैजुएट 69 साल के ह्तिन क्यॉ फिलहाल सू की चैरिटेबल फाउंडेशन चलाते हैं। वह कभी आंग सान सू की के ड्राइवर थे।
अपने खिलाफ काले हिरण के शिकार मामले में आर्म्स ऐक्ट का आरोप झेल रहे अभिनेता सलमान खान ने खुद को बेकसूर बताते हुए आरोप लगाया कि वन अधिकारियों ने उन्हें फंसाया है। मुख्य जिला मैजिस्ट्रेट के सामने तीसरी बार इस केस में अपना बयान रेकॉर्ड करवाने पहुंचे सलमान ने कहा कि उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है।
हमारे सहयोगी टीवी चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक माल्या लंदन के बाहरी इलाके में स्थित अपने घर पर हैं। बंगले के बाहर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, जो किसी भी मीडियाकर्मी को अंदर जाने से रोक रहे हैं।
हमारे सहयोगी टीवी चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक माल्या लंदन के बाहरी इलाके में स्थित अपने घर पर हैं। बंगले के बाहर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, जो किसी भी मीडियाकर्मी को अंदर जाने से रोक रहे हैं।
पाकिस्तान के सरकारी सूत्रों का कहना है कि अगर पाकिस्तानी टीम को भारत में सुरक्षा का भरोसा नहीं मिला तो कि वह टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा न लेगी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक,'पाकिस्तान अभी भी अपने खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए दर्शकों की सुरक्षा के लिए स्पष्ट ऐलान सुनने का इंतजार कर रहा है।'
No comments:
Post a Comment