दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली मानहानि मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पांच अन्य नेताओं को तलब किया है। जेटली का आरोप है कि आप नेताओं ने डीडीसीए विवाद को लेकर उनके और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए।
बैंकों के करीब 9,000 करोड़ रुपये न लौटा पाने के कारण चौतरफा घिरे बिजनसमैन विजय माल्या को विदेश जाने से रोकने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व में 17 बैंकों की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को सरकार ने बुधवार को बताया कि माल्या देश छोड़कर जा चुके हैं।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां संसद चलने देने के लिए विपक्ष का आभार जताया, वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मृत्यु को वरदान है कि वह कभी बदनाम नहीं होती, कांग्रेस को भी वरदान मिला हुआ है, उसे भी बदनामी नहीं मिलती।
यमुना नदी के किनारे 'आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन' के आयोजित हो रहे एक निजी कार्यक्रम में सेना के इस्तेमाल पर बुधवार को राज्यसभा में विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरा। इस मसले पर हंगामे के कारण बैठक को शून्यकाल समाप्त होने से ठीक पहले दो मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।
बैंकों के करीब 9,000 करोड़ रुपये न लौटा पाने के कारण चौतरफा घिरे बिजनसमैन विजय माल्या को विदेश जाने से रोकने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व में 17 बैंकों की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को सरकार ने बुधवार को बताया कि माल्या देश छोड़कर जा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment