असम में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। नॉर्थ-ईस्ट के इस राज्य में साल 2001 से ही कांग्रेस का शासन है। यहां 4 और 11 अप्रैल को दो चरणों में चुनाव होगा। असम विधानसभा में 126 सीटे हैं।
दिल्ली स्थित कंपनी ऐडकॉम ने आरोप लगाया है कि फ्रीडम 251 स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स को उसने 3,600 रुपये प्रति मोबाइल के हिसाब से 1,000 हैंडसेट बेचे थे। ऐडकॉम ने इस पूरे विवाद से खुद को अलग करते हुए कहा है कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि कंपनी रिसेल की योजना बना रही है।
बंदायू बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के बारे में बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार की जीभ काटने वाले शख्स को वह पांच लाख रुपये का इनाम देंगे।
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को 6 चरणों मे ंकरने की घोषणा की है। ममता बनर्जी इससे खफा हैं और इन्होंने इसे अपने खिलाफ की गई विपक्ष की राजनैतिक साजिश बताया। वहीं कांग्रेस ने यकीन जताया है कि पहले चरण में उसकी जीत तय है।
दक्षिणी चीन महासागर और हिंद महासागर में चीन के साथ गहरे तनाव के बावजूद भारत निष्पक्ष बने रहना चाहता है। अमेरिका और चीन के बीच की सामरिक तनातनी के बीच भी भारत ने साक्षा समुद्री गश्ती के अमेरिकी प्रस्ताव को ना कह दिया है।
ऑटोमोबाइल कंपनी ह्यूंदै, होंडा और महिंद्रा ने आम बजट में लाए गए नए टैक्स के चलते अपनी कारों के दाम 82,906 रुपये तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। ह्यूंदै मोटर इंडिया ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि मूल्य वृद्धि 2,889 रुपये और 82,906 रुपये के बीच की गई है और यह एक मार्च से प्रभावी हो गई है।
No comments:
Post a Comment