आम बजट के एक दिन बाद शेयर बाजार ने जबर्दस्त खुशी जताते हुए पिछले सात साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया। सेंसेक्स मंगलवार को 777 अंक बढ़कर 23,779 अंक पर बंद हुआ। पिछले सात साल में किसी एक दिन में सेंसेक्स में यह सबसे बड़ी छलांग है। निफ्टी भी 235.25 अंक बढ़कर 7,222.30 अंक पर पहुंच गया।
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में देश विरोधी नारे लगाए जाने के बाद देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए जेएनयू के स्टूडेंट्स उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब इन दोनों को तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा।
भारत सरकार राष्ट्रद्रोह कानून की समीक्षा कर रही है। कानून, न्याय-अधिकारिता मंत्रालय ने लॉ कमिशन से आईपीसी के सेक्शन 124 ए (राष्ट्रद्रोह) के इस्तेमाल के बारे में स्टडी करने को कहा है। इसी कानून के तहत फिलहाल जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया...
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रीतिजिंटा से जुड़ी महीनों से उड़ रही अफवाहें अब थमती नज़र आ रही हैं। जी हां, filmfare.com की खबर के मुताबिक प्रीति ने अपने बॉयफ्रेंड जीन गुडएनफ के साथ शादी रचा ली है। 29 फरवरी 2016 को लॉस ऐंजिलिस में...
वित्त मंत्रालय ने पीएफ पर टैक्स के मुद्दे पर सफाई जारी करते हुए कहा है कि पीपीएफ की रकम निकासी पर पहले की ही तरह टैक्स छूट जारी रहेगी, साथ ही 1 अप्रैल 2016 के बाद ईपीएफ की 60 फीसदी की रकम निकासी पर टैक्स लगेगा, इसके दायरे से 15 हजार से कम आय वालों को बाहर रखा गया है।
No comments:
Post a Comment