Sunday, August 9, 2015

नवभारत टाइम्स - आज का राशिफल

To ensure delivery directly to your inbox, please add nbtnewsletterservices@indiatimes.com to your address book today.
If you are having trouble viewing this newsletter, please click here
भविष्यफलAugust 10, 2015


मेष (Aries): दिन के प्रारंभ में मानसिक द्विधाओं में खोए रहेंगे। समाधानकारी व्यवहार अपनाएं। नए कार्य का प्रारंभ न करें। प्रवास के आयोजन की भी संभावना है।

वृषभ (Taurus): आपका दिन मध्यम फलदायी रहेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से स्फूर्ति और आनंद का अनुभव होगा। आवश्यक निर्णय इस समय न लेने की सलाह है।

मिथुन (Gemini): आप चिंता से घिरे रहेंगे। शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा नहीं रहेगा। परिवार में भी मतभेद रहेगा। वातावरण परिवर्तित होगा। आर्थिक लाभ की संभावना है।

कर्क (Cancer): पारिवारिक और व्यवसायिक क्षेत्र में लाभदायी समय है। स्त्रीवर्ग से लाभ होने का योग है। प्रियपात्र से भेंट होगी। खर्च की मात्रा बढ़ेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

सिंह (Leo): आज का दिन आनंदपूर्वक बीतेगा। व्यवसायियों के लिए लाभदायी दिन है। परिजनों और मित्रों के साथ आनंदपूर्वक पलों को मनाएंगे। स्त्रीवर्ग से लाभ होगा।

कन्या (Virgo): नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकुल है। कार्यालय या व्यवसायिक स्थल पर कार्यभार अधिक रहेगा। गृहस्थ जीवन में मधुरता रहेगी। सम्मान मिलेगा।

तुला (Libra): खान-पान में विशेष ध्यान रखें। नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। मानसिक व्यग्रता का अनुभव करेंगे। प्रवास लाभदायी नहीं है।

वृश्चिक (Scorpio): आज आप दांपत्य जीवन के सुख का अनुभव करेंगे। परिजनों के साथ सामाजिक समारोह में शामिल होंगे। छोटे से प्रवास का भी योग है।

धनु (Sagittarius): शरीर और मन से अस्वस्थ रहते हुए भी आप अपने अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कर सकेंगे। आर्थिक आयोजन भी बहुत अच्छी तरह से कर सकेंगे।

मकर (Capricorn): वैचारिक स्तर पर विशालता और मधुर वाणी से आप दूसरों को प्रभावित कर सकेंगे। नए संबंध बनाने में मदद मिलेगी। अधूरे कार्य पूर्ण होंगे।

कुंभ (Aquarius): आज आप प्रत्येक कार्य को आत्मविश्वास के साथ संपन्न करेंगे। सरकार के साथ आर्थिक व्यवहार में भी सफलता मिलेगी। पैतृक संपत्ति से लाभ होगा।

मीन (Pisces): आपकी चिंता खत्म हो सकती है। आनंद और उत्साह में वृद्धि होगी। परिवार और आर्थिक विषयों पर आप अधिक ध्यान देंगे। संतान के पीछे खर्च होगा। (बेजन दारूवाला)



 
About Us | Advertise with Us | Terms of Use | Privacy Policy | Feedback | Sitemap
Copyright © 2015 Bennett Coleman & Co. Ltd. All rights reserved. For reprint rights: Times Syndication Service

If you want to unsubscribe the service, please click here

No comments:

Post a Comment