Tuesday, August 18, 2015

जानिए, कैसा होगा आपका आज का दिन

To ensure delivery directly to your inbox, please add nbtnewsletterservices@indiatimes.com to your address book today.
If you are having trouble viewing this newsletter, please click here
भविष्यफलAugust 19, 2015


मेष (Aries): लंबी अवधि की आर्थिक योजना के लिए अनुकूल दिन है। शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति का अनुभव करेंगे। मित्रों और स्वजनों से उपहार मिलेगा।

वृषभ (Taurus): आज आपकी वाणी का जादू किसी को अभिभूत करके आपको लाभ दिलाएगा। शुभ कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। पेट की तकलीफ परेशान करेगी।

मिथुन (Gemini): द्विधा में उलझा हुआ आपका मन महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले सकेगा। वैचारिक तूफान से मानसिक अस्वस्थता रहेगी। पानी और तरल पदार्थ से सावधान रहें।

कर्क (Cancer): शारीरिक और मानसिक ताजगी के साथ घर में भी आनंद का वातावरण रहेगा। शुभ कार्य करने के लिए दिन अनुकूल है। मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

सिंह (Leo): पारिवारिक सदस्यों के साथ सुख-शांति से दिन बीतेगा। मित्रों से संदेश व्यवहार लाभदायक साबित होगा। आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा।

कन्या (Virgo): अपनी मीठी वाणी से लाभप्रद सौहार्दपूर्ण संबंध विकसित करेंगे। उत्तम भोजन, भेंट उपहार और वस्त्रों की प्राप्ति होगी। आज का दिन खुशहाल रहेगा।

तुला (Libra): आज के दिन जरा भी असंयमित और अनैतिक व्यवहार आपको तकलीफ में डाल सकता है। दुर्घटना से बचें। सगे-संबंधियों के साथ अनबन होगी।

वृश्चिक (Scorpio): नौकरी-धंधे या व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। मित्रों से मुलाकात और प्रवास का आयोजन करेंगे। उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि बनी रहेगी।

धनु (Sagittarius): आज का दिन शुभ फल प्रदान करने वाला है। गृहस्थ जीवन में आनंद छाया रहेगा। प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होगी। कार्यभार में वृद्धि होगी।

मकर (Capricorn): आज का दिन आपके लिए अनुकूलता और प्रतिकूलता से भरा रहेगा। नए विचारों से प्रभावित होंगे। मानसिक स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा।

कुंभ (Aquarius): अनैतिक कृत्यों से दूर रहें। वाणी पर संयम रखें। प्रत्येक व्यक्ति, वस्तु या घटना को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखें। क्रोध पर संयम रखें।

मीन (Pisces): आज बाहर घूमने-फिरने और मनोरंजन प्रवृत्तियों के लिए समय निकालेंगे। शारीरिक-मानसिक रूप से प्रफुल्लित रहेंगे। प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। (बेजन दारूवाला)



 
About Us | Advertise with Us | Terms of Use | Privacy Policy | Feedback | Sitemap
Copyright © 2015 Bennett Coleman & Co. Ltd. All rights reserved. For reprint rights: Times Syndication Service

If you want to unsubscribe the service, please click here

No comments:

Post a Comment