Tuesday, August 11, 2015

नवभारत टाइम्स - आज का राशिफल

To ensure delivery directly to your inbox, please add nbtnewsletterservices@indiatimes.com to your address book today.
If you are having trouble viewing this newsletter, please click here
भविष्यफलAugust 12, 2015


मेष (Aries): किसी नए कार्य को प्रारंभ करने के लिए समय अनुकूल रहेगा। आज सरकारी के साथ ही व्यवसायिक लाभ होने की संभावना है। ऊपरी अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।

वृषभ (Taurus): मध्यम फलदायी है आज का दिन। मित्रों और स्नेहीजनों से हुई भेंट आनंदप्रद रहेगी। दिन का अधिकांश समय धन सम्बंधित योजना बनाने में ही बीतेगा।

मिथुन (Gemini): आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन लाभदायी रहेगा। मित्रों और परिवारजनों का सहयोग मिलेगा। मन में किसी प्रकार का निषेधात्मक विचार न लाएं।

कर्क (Cancer): आय के मुकाबले खर्च अधिक रहेगा। मानसिक चिंता भी होगी। वाणी और वर्तन पर संयम रखें। किसी के साथ भ्रांति न हो इसका ध्यान रखें।

सिंह (Leo): सामाजिक और व्यवसायिक क्षेत्र में लाभप्रद समाचार मिलेंगे। मित्रों के भी शुभ समाचार मिलेंगे। आय में वृद्धि और धन लाभ होगा। मानसिक चिंता रहेगी।

कन्या (Virgo): परिजनों के साथ आज आपका संबंध प्रेमभरा रहेगा। व्यवसाय में ऊपरी अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। वाणी और वर्तन से भ्रांति खड़ी न हो इसका ध्यान रखें।

तुला (Libra): आपका मन चिंताग्रस्त रहेगा। शारीरिक रूप से शिथिलता और आलस्य रहेगा। संतान के साथ भी मतभेद हो सकता है। मान-सम्मान प्राप्त करने के प्रसंग बनेंगे।

वृश्चिक (Scorpio): आध्यात्मिकता और ईश्वर की प्रार्थना से अनिष्ट से छुटकारा मिलेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ रहेंगे। मानहानि न हो इसका ध्यान रखें।

धनु (Sagittarius): सुख और दुख की मिलीजुली भावना आज दिनभर रहेगी। पारिवारिक वातावरण भी आनंदप्रद रहेगा। शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ रहेंगे।

मकर (Capricorn): बातचीत करते समय क्रोध पर संयम बरतें। परिवार में सुख-शांति और आनंदपूर्ण वातावरण बना रहेगा। मान सम्मान मिलने की भी संभावना है।

कुंभ (Aquarius): गणेशजी कहते हैं की कला के प्रति आज आपकी विशेष अभिरुची रहेगी। खर्च की मात्रा अधिक रहेगी। संतान से संबंधित प्रश्न सताएंगे।

मीन (Pisces): आज अधिक भावनाशील न बनने के लिए गणेशजी सलाह देते हैं। जमीन, मकान संपत्ति विषयक चर्चा आज न करें। सम्मान भंग न हो इसका ध्यान रखें। (बेजन दारूवाला)



 
About Us | Advertise with Us | Terms of Use | Privacy Policy | Feedback | Sitemap
Copyright © 2015 Bennett Coleman & Co. Ltd. All rights reserved. For reprint rights: Times Syndication Service

If you want to unsubscribe the service, please click here

No comments:

Post a Comment