मेष (Aries): आज विचारों में गतिशीलता से दुविधा का अनुभव करेंगे। आज का दिन आपके लिये नौकरी धंधे के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा से भरा रहेगा। नया काम करने की प्रेरणा मिलेगी।
वृषभ (Taurus): आपका दुविधापूर्ण व्यवहार आपको मुश्किल में डाल सकता है। अपने जिद्दी स्वभाव को आज त्याग दें नहीं तो किसी के साथ विवाद होने की संभावना है। नया काम शुरु ना करें।
मिथुन (Gemini): तन मन की ताजगी के साथ दिन की शुरुआत होगी। आर्थिक लाभ मिलने के योग है। मन में किसी भी प्रकार की नकारात्मक भावना को प्रवेश न करने दें तथा उसे दूर करें।
कर्क (Cancer): आज से ज्यादा खर्च का दिन है। परिवार का वातावरण भी ज्यादा अच्छा नहीं होगा। कुटुंब के लोगों के साथ मतभेद के प्रसंग खड़े होंगे। बोलने पर संयम रखें। विवाद या झगड़े में न पड़ें।
सिंह (Leo): किसी भी बात पर दृढ़ मन से निर्णय नहीं ले सकने के कारण आपको मिले हुए मौके का फायदा नहीं उठा सकेंगे। व्यापार में लाभ होगा। संतान से मुलाकात होगी। अच्छा भोजन प्राप्त होगा।
कन्या (Virgo): वर्तमान समय में नये कार्यों से सम्बन्धित सफल आयोजन आप कर सकेंगे। व्यापारी वर्ग और नौकरीपेशा, दोनों के लिये आज का दिन लाभदायी है। कुटुंब में भी प्यार रहेगा।
तुला (Libra): गणेशजी कहते हैं कि आज नौकरी की जगह में आप को उच्च वर्ग के अधिकारियों की नाराजगी सहन करनी पड़ेगी। व्यवसाय में परेशानी आएगी। संतान के प्रति चिंता खड़ी होगी।
वृश्चिक (Scorpio): वर्तमान समय शांतिपूर्वक बिताएं। गुस्से को काबू में रखें। अनैतिक कार्यों से दूर रहें, नये सम्बन्ध बनाने से पहले सोचें। धन खर्च ज्यादा होने से आर्थिक परेशानी का अनुभव करेंगे।
धनु (Sagittarius): आज बौद्धिक तार्किक विचार विनिमय के लिये समय बहुत अच्छा है। समाज में सम्मान मिलेगा। मित्रों के साथ मुलाकात होगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। भागीदारी लाभदायक बनेगी।
मकर (Capricorn): आज आप के व्यापार धंधे में खूब सफलता मिलेगी। व्यापार धंधे के लिये भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होगी। किसी के साथ पैसों का लेन-देन सफलतापूर्वक होगा।
कुंभ (Aquarius): आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे। बच्चो के प्रश्न चिंतित करेंगे। नये काम की शुरुआत आज न करें। आकस्मिक खर्च की तैयारी रखें।
मीन (Pisces): गणेशजी चेतावनी देते हैं कि मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा। परिवार का माहौल बिगड़े नहीं इसके लिये वाद-विवाद टालें। धन प्रतिष्ठा की हानि होगी। (बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment