Monday, July 20, 2015

जानें, कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन

To ensure delivery directly to your inbox, please add nbtnewsletterservices@indiatimes.com to your address book today.
If you are having trouble viewing this newsletter, please click here
भविष्यफलJuly 21, 2015


मेष (Aries): शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा। विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। घर में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा। दैनिक कार्यों में कुछ अवरोध आएगा।

वृषभ (Taurus): वाणी और वर्तन पर संयम बरतें। जलाशय से दूर रहें। जमीन और संपत्ति के पत्रों पर मुहर लगाते समय ध्यान रखें। परिस्थिति में सुधार होगा।

मिथुन (Gemini): कार्य में सफलता मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। प्रतिस्पर्धी पराजित होंगे। परिजनों के साथ तूतू-मैंमैं हो सकती है। माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

कर्क (Cancer): आज आप द्विधापूर्ण मनःस्थिति में फंस जाएंगे। निर्धारित कार्यों में विचारों की अपेक्षा कम सफलता मिलेगी। भाई-बहनों से आपको लाभ मिलेगा।

सिंह (Leo): आज के दिन आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। हर कार्य को दृढ़ निर्णय शक्ति से करेंगे। क्रोध की भावना अधिक रहेगी। आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा।

कन्या (Virgo): भावनाओं के प्रवाह में बहकर आज आप कोई अविचारी कार्य न करें। चर्चा और विवाद से दूर रहें। फिर भी किसी के साथ उग्रतापूर्ण व्यवहार हो सकता है।

तुला (Libra): आज का दिन प्रवास-पर्यटन पर जाने और मित्रों से लाभ मिलने का है। व्यापार के क्षेत्र में लाभ होगा। संतान के साथ संबंध मधुर रहेंगे। भ्रांति होने से दूर रहें।

वृश्चिक (Scorpio): दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास से सभी काम सरलता से पूरे होंगे। व्यवसाय में आपकी बुद्धि की प्रशंसा होगी। पदोन्नति होने की संभावना है।

धनु (Sagittarius): आज के दिन आपके स्वभाव में उग्रता रहेगी और स्वास्थ्य कुछ कमजोर भी रहेगा। धार्मिक यात्रा या प्रवास की भी संभावना है।

मकर (Capricorn): आज बीमारी के पीछे खर्च अधिक होगा। परिजनों के साथ उग्र बहस न हो जाए इसका ध्यान रखें। बाहर खाने-पीने की व्यवस्था को टालें।

कुंभ (Aquarius): व्यापारी और भागीदारों के साथ संभलकर कार्य करें। वैवाहिक जीवन में मनदुःख के प्रसंग बनेंगे। विद्यार्थियों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा।

मीन (Pisces): आपका दिन मध्यम फलदायी रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ मेलजोल बना रहेगा। दैनिक कार्य में विलंब होंगे। सहकर्मियों का सहयोग कम मिलेगा। (बेजन दारूवाला)



 
About Us | Advertise with Us | Terms of Use | Privacy Policy | Feedback | Sitemap
Copyright © 2015 Bennett Coleman & Co. Ltd. All rights reserved. For reprint rights: Times Syndication Service

If you want to unsubscribe the service, please click here

No comments:

Post a Comment