मेष (Aries): आर्थिक और व्यवसायिक रूप से आज का दिन लाभदायक होगा। लंबे समय का वित्तीय आयोजन भी कर सकेंगे। शरीर और मन से स्वस्थ रहेंगे।
वृषभ (Taurus): विचारों की विशालता और वाणी का जादू आज दूसरों को प्रभावित और मंत्रमुग्ध करेगा। लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण सम्बंध रहेगा। वाद-विवाद में सफलता मिलेगी।
मिथुन (Gemini): महत्वपूर्ण निर्णय लेने में आप द्विधा अनुभव करेंगे। माता और स्त्रियों के मामले में अधिक संवेदनशील बनेंगे। विचारों की भरमार से मानसिक थकान होगी।
कर्क (Cancer): कार्य की सफलता और नए कार्य के शुभारंभ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। मित्रों और स्वजनों से हुई मुलाकात आपको खुशी देगी। यात्रा का योग है।
सिंह (Leo): दूर बसनेवाले स्नेहीजन और मित्रों के साथ संदेश व्यवहार से आपको लाभ होगा। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी। काम में सफलता मिलेगी।
कन्या (Virgo): वैचारिक समृद्धि और वाणी की मोहकता से आपको लाभ होगा और आप सौहार्दपूर्ण सम्बंध विकसित कर अपना काम निकाल सकेंगे। सुख-आनंद की प्राप्ति होगी।
तुला (Libra): आपकी वाणी और व्यवहार को संयम में रखना पड़ेगा। अन्य व्यक्तियों या कुटुंबीजनों के साथ उग्र बोल-चाल होने की संभावना है। तबीयत का ध्यान रखने की सलाह है।
वृश्चिक (Scorpio): गणेशजी की कृपा से आप गृहस्थ जीवन में सुख और संतोष की अनुभूति करेंगे। पत्नी और पुत्र की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा। मांगलिक कार्य होंगे।
धनु (Sagittarius): कार्य सफलता का दिन है। नए कार्य की शुरुआत करेंगे। व्यापारी अपने बिजनेस का आयोजन और विस्तार अच्छी तरह कर सकेंगे। मान-सम्मान बढ़ेगा।
मकर (Capricorn): बौद्धिक कार्यों और व्यवसाय में आप नई शैली अपनाएंगे। साहित्य और लेखन की प्रवृत्ति को गति मिलेगी। शरीर में बेचैनी और थकान अनुभव करेंगे।
कुंभ (Aquarius): अनैतिक और निषेधात्मक कार्यों और नकारात्मक विचारों से दूर रहने के लिए गणेशजी कहते हैं। खर्च की मात्रा बढ़ने से आर्थिक तंगी का अनुभव होगा।
मीन (Pisces): गणेशजी आज व्यापारियों के लिए खूब उज्जवल भविष्य देखते हैं। व्यवसाय में भागीदारी करने के लिए भी शुभ समय है। नए वस्त्राभूषण या वाहन की खरीददारी होगी। (बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment