मेष (Aries): आज आपमें भावुकता अधिक रहेगी। किसी की बातों से आपकी भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। आप ग्लानि का अनुभव करेंगे। भोजन और नींद में अनियमितता रहेगी।
वृषभ (Taurus): आपकी चिंताएं कम होने से आप काफी राहत का अनुभव करेगें। साहित्य लेखन और कलाक्षेत्र में आज आप योगदान कर सकेंगे। पूरा दिन आनंद में बीतेगा।
मिथुन (Gemini): शुरुआती परेशानी के बाद आपके निर्धारित कार्य पूरे होगें और जिससे आपको काफी प्रसन्नता होगी। आर्थिक योजनाओं के कारण आपकी कई परेशानियां कम होंगी।
कर्क (Cancer): दोस्तों, परिजनों और परिवार के साथ आपका दिन काफी बेहतर बीतेगा। उनकी ओर से मिले उपहार आपके हर्ष को दोगुना कर देंगे। बाहर घूमने का कार्यक्रम बनेगा।
सिंह (Leo): आज आप कोर्ट-कचहरी के मामलों से दूर रहें। मन में बेचैनी रहेगी और विभिन्न चिंताएं सताएगा । शारीरिक स्वास्थ्य खराब हो सकता है। वाणी और व्यवहार में संयम रखें।
कन्या (Virgo): गणेशजी का आशीर्वाद आपको विविध क्षेत्रों में यश, कीर्ति और लाभ दिलाएगा। लक्ष्मीजी की कृपा आप पर रहेगी। बुजुर्गों और मित्रों के साथ आपका दिन आनंद में बीतेगा।
तुला (Libra): आज आपके घर और कार्यस्थल पर बेहतर वातावरण रहने से काफी प्रसन्नता रहेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। नौकरी करने वालों के लिए पदोन्नति का योग है। कार्य की सराहना करेगें।
वृश्चिक (Scorpio): गणेशजी कहते हैं कि आज आप शारीरिक और मानसिक रुप से काफी थकान और आलस्य का अनुभव करेगें जिससे उत्साह की कमी रहेगी। महत्त्वपूर्ण निर्णय को स्थगित रखें।
धनु (Sagittarius): आज आप कोई भी नया काम आरंभ न करें और अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें। कफ और पेट संबंधी बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं। खर्च में वृद्धि होगी।
मकर (Capricorn): दैनिक कार्यों के अलावा आप अपना आज का समय मनोरंजन और संपर्क बनाने में लगाएंगे। स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होगा और दोस्तों के साथ घूमने जाएंगे। स्वास्थ्य भी बना रहेगा।
कुंभ (Aquarius): कार्य में सफलता पाने के लिए आज का दिन उत्तम है, ऐसा गणेशजी कहते हैं। आपके द्वारा किए गए कार्य से आपको यश और कीर्ति मिलेगा। परिवार में सौहार्दपूर्ण वातावरण रहेगा।
मीन (Pisces): आज आपकी कल्पनाशक्ति पूरे निखार पर होगी। आज का दिन साहित्य सृजन के लिए उत्तम है, ऐसा गणेशजी कहते हैं। विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। (बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment