मेष (Aries): आज आप शारीरिक और मानसिक थकान के साथ ही अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। इस समय योग और ध्यान से आपको राहत मिल सकती है। किसी धार्मिक स्थान पर जाकर शांति से समय बिताने की इच्छा होगी।
वृषभ (Taurus): आज आप हाथ में लिए हुए कार्यों को पूर्ण करने के उत्तरदायित्व में सफलता प्राप्त करेंगे। यदि आप किसी स्पर्धा में भाग ले रहे होंगे तो उसमें जीत मिलने की संभावना है। व्यापारियों के लिए लाभदायक दिन है।
मिथुन (Gemini): आज का दिन आपके लिए बहुत लाभदायक होने वाला है। आपको पैतृक संपत्ति में आपका हिस्सा मिल सकता है। गणेशजी की सलाह है कि इस लाभ से चूक न जाएं और विनम्रता से उसका आनंद मनाएं।
कर्क (Cancer): आप अपने प्रियजनों के साथ संबंधों को सुधारने का प्रयास करेंगे। आपकी निष्ठा और प्रतिबद्धता आपके भविष्य के लिए अच्छा परिणाम और शारीरिक तथा मानसिक घनिष्ठता का आनंद देंगे। अपने भविष्य को ध्यान में रखें।
सिंह (Leo): संयोग के साथ थोड़ा समाधान कर लेने से आप वास्तव में बहुत अधिक राहत महसूस करेंगे। फिर भी यदि आप यह बात नहीं मानेंगे तो मित्रों के साथ झगड़े होने की संभावना है। कुछ महत्त्वपूर्ण कार्यों को स्थगित रखना पड़ेगा।
कन्या (Virgo): अपने प्रिय व्यक्ति के सामने अपने प्रति उसकी बेरुखी के कारण आप प्रेम का प्रस्ताव रखने में क्षोभ अनुभव करेंगे। फिर भी आप प्रेम और प्रियतमा के विचारों में दिनभर खोए रहेंगे।
तुला (Libra): आज छोटी-छोटी बातें भी आपको अस्वस्थ बनाएंगी। लेकिन उन बातों को छोड़कर आपका जीवन सरलतापूर्वक चलेगा। सुख-शांति से रहने के लिए अपने आप में आत्मविश्वास का होना जरुरी है।
वृश्चिक (Scorpio): आपका अहं समस्याएं उत्पन्न करेगा इसलिए आपको झक्की स्वभाव पर नियंत्रण रखकर समाधानकारी व्यवहार अपनाना पड़ेगा। अहं के कारण स्नेहीजनों के साथ संबंध बिगड़ने की भी संभावना है।
धनु (Sagittarius): आप अपनी नौकरी या व्यवसाय से संतुष्ट होंगे और व्यवसायिक संपर्क मजबूत बनाने के लिए प्रयत्न करेंगे, जो आगे चलकर सहायक साबित होगा। आज किसी के साथ दलील में न उतरने के लिए गणेशजी कहते हैं।
मकर (Capricorn): मित्रों के बारे में आपके मन में जो गलतफहमी है, उनका समाधान होने पर आपके संबंध दोबारा अच्छे बनेंगे और आपके अच्छे गुण उनके सामने आएंगे। इस बात से आप भी आनंदित होंगे।
कुंभ (Aquarius): आज आपकी कोई विशेष वस्तु प्राप्त करने की लालसा पूरी होगी। आज आप संतोष और मानसिक शांति की अनुभूति करेंगे। आपको अपनी खुशी में किसी को सहभागी बनाना चाहिए। खुशी बांटने से बढ़ती है।
मीन (Pisces): गणेशजी आपको प्रणय प्रसंग पर ध्यान देने और उसके संबंध में गंभीरता से विचार करने के लिए कहते हैं। आज का दिन सकारात्मक और जीवन में पॉजिटिव परिवर्तन लाने वाला है। (बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment