मेष (Aries): आज आप किसी अपने की भावना को चोट पहुंचाने जैसा बर्ताव करेंगे। बाद में आपको पछतावा भी होगा और आप माफी मांगेंगे लेकिन उसका कोई असर नहीं पड़ेगा। आप शाम का समय मंदिर या किसी धार्मिक स्थान पर बिताएंगे।
वृषभ (Taurus): आज आप दैनिक कार्य में व्यस्त रहेंगे और उससे बाहर निकलना नहीं चाहेंगे। व्यवसाय के क्षेत्र में भी नया खतरा न उठाकर सुरक्षित रूप से काम करना पसंद करेंगे। भविष्य में नई चुनौति का सामना करने के लिए तैयार रहें।
मिथुन (Gemini): आज आप अच्छे और बुरे के बीच संतुलन बनाए रखने में मुश्किलों का अनुभव करेंगे। आज परिवार आपके लिए केन्द्र में रहेगा। आप उनके साथ बहुत अधिक समय बिताएंगे। साथ ही व्यवसाय को भी न्याय दे सकेंगे।
कर्क (Cancer): आप अपने मानसिक संतोष के लिए दान-धर्म का काम करेंगे। नौकरी-धंधे के स्थान पर आपका दिन मनोनुकूल बीतेगा, इसलिए गणेशजी किसी नये कार्य को करने की अपेक्षा दैनिक कार्य में ही लीन रहने के लिए कहते हैं।
सिंह (Leo): आज आप खुशमिजाज मूड में होंगे। हर एक व्यक्ति के लिए आज आप प्रेरणास्रोत बनेंगे। आप कुछ असाधारण या कठिन काम करने की सोच रहे हैं लेकिन आपको उसके लिए योग्य भूमिका न मिलने से आप झुंझला रहे हैं।
कन्या (Virgo): आज आप अपने लक्ष्य के प्रति बहुत ज्यादा समर्पित नहीं होंगे। आप हर एक कार्य व्यवस्थित रूप से करना पसंद करेंगे। परिवार या ऑफिस के लोग आपसे अधिक अपेक्षा रखेंगे इसलिए आप उनपर कार्य का अधिक भार न डालें।
तुला (Libra): आज पूरे दिन आप कार्य में व्यस्त रहेंगे। अपने अधूरे कार्य सफलतापूर्वक पूरे करेंगे। आपके कार्य और उसके परिणामों की प्रशंसा होगी। गणेशजी का आशीर्वाद आपके साथ है।
वृश्चिक (Scorpio): आज आप घर या जमीन-जायदाद खरीदने का विचार करते हों तो उसे स्थगित कर दें, उसके लिए आज प्रतिकूल दिन है। प्रत्येक काम में सावधानी रखने की आवश्यकता है। इलेक्ट्रॉनिक साधनों का उपयोग संभलकर करें।
धनु (Sagittarius): आज आप सौंदर्य के प्रति अधिक सावधान रहेंगे और उसका विशेष ध्यान रखेंगे। खरीददारी करने का मूड होगा। फैशनेबल कपड़ा और आभूषण के पीछे खर्च होगा। गणेशजी की शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
मकर (Capricorn): आज आप वित्तीय मामले में निश्चिंत रहेंगे। आपको परिश्रम का उचित फल भी मिलेगा। आपके कार्य से आपको बहुत अधिक लाभ होगा और उन पैसों का कहां उपयोग करें, उसके लिए मार्ग भी मिल जाएगा।
कुंभ (Aquarius): आज आप खरीददारी करना चाहते हों तो भी दिन अच्छा नहीं है। आप दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीद सकते हैं। लेकिन कोई बड़ी खरीददारी न करें। थोड़े दिन रुक जाएंगे तो वही वस्तु आपको कम दाम में मिल जाएगी।
मीन (Pisces): आज कोई अज्ञात भय आपको सता रहा है। आपको तुरंत उसकी जानकारी होगी और उस भय का कारण खोज निकालने के लिए सक्रिय बनेंगे। आज आप सिनेमा देखने जाएंगे, म्यूजिक सुनेंगे या कोई मनोरंजन प्रवृत्ति करेंगे। (बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment