मेष (Aries): आज आपको मिजाज बारंबार परिवर्तित होने का अनुभव होगा। मूड एक समान न रहने के कारण अस्वस्थता अनुभव करेंगे। इसके कारण जो कार्य पूरा होने की स्थिति में हो वह भी खराब होगा, ऐसी संभावना है।
वृषभ (Taurus): माता-पिता के साथ आज मतभेद हो सकता है लेकिन प्रभावकारी बातचीत द्वारा उसका हल निकाल लेंगे। आज आप अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकेंगे। गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन आपके लिए अच्छा है।
मिथुन (Gemini): आज आप उलझन महसूस करेंगे, परंतु थोड़े ही समय में इस परिस्थिति को समझकर आप उससे बाहर आ सकेंगे। आप एकांत में रहना पसंद करेंगे। उसमें आपको पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति या हस्तक्षेप भी सहन नहीं होगा।
कर्क (Cancer): गणेशजी कहते हैं कि आज मनोरंजन और पूर्णता आपके जीवन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आप अत्यधिक महत्वाकांक्षी नहीं हैं, इसलिए आपको जो मिलेगा उसमें आप आत्मसंतोष की भावना महसूस करेंगे। आपकी सरलता देखकर लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे।
सिंह (Leo): समयबद्धता के साथ आप अपने कर्तव्यों को निश्चित समय पर पूर्ण करने की कोशिश करेंगे। आज आपकी अच्छी कमाई भी होगी। उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि आप पर रहेगी। वे आपकी कर्तव्यनिष्ठा की कदर करेंगे। पदोन्नति की संभावना गणेशजी देख रहे हैं।
कन्या (Virgo): आज प्रिय व्यक्ति के प्रति स्वामित्व भाव अधिक रहेगा और आप चाहेंगे कि मात्र आपका ही अधिकार उस पर रहे। आज की शाम दोस्तों के साथ बिताएंगे। धन लाभ आपके आनंद को बढ़ाएगा। गणेशजी की शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
तुला (Libra): आपके उद्यमी स्वभाव से आपको बहुत बड़ी सिद्धि प्राप्त होगी। ऑफिस में उच्च पदाधिकारीगण आपके काम की कदर करेंगे। आपको वरिष्ठ पदाधिकारियों से प्रोत्साहन और प्रेरणा दोनों मिलेंगे। गणेशजी आपको किसी भी व्यक्ति के साथ सीधे संघर्ष में न उतरने की सलाह देते हैं।
वृश्चिक (Scorpio): गणेशजी की कृपा से आपको वैभवशाली घर अथवा वाहन की सुविधा उपलब्ध होगी। आपके मन में कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेने का विचार स्फुरित होगा। अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने से आप परिस्थितियों को संभाल सकेंगे। आपमें भरपूर आत्मविश्वास छलकता दिखाई देगा।
धनु (Sagittarius): आज किसी भी विशेष घटना के बिना समान्य दिन होगा, जिसमें आप दैनिक प्रवृत्तियों में अपना समय व्यतीत करेंगे। गणेशजी को ऐसा लगता है कि आप अपने उत्तरदायित्व को अच्छी तरह निभा सकेंगे और समय से पूरा कर सकेंगे। आकस्मिक धन लाभ होने का योग है।
मकर (Capricorn): आज आप हरेक कार्य अत्यंत आत्मविश्वास के साथ करेंगे तथा कोई भी चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार हो जाएंगे और उससे आपको लाभ भी होंगे। आज अधिक पैसे कमाने के लिए आप अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। गणेशजी बताते हैं कि आपका आज का दिन खुशी में व्यतीत होगा।
कुंभ (Aquarius): आज आप हरेक प्रकार की चिंता और मानसिक तनाव से मुक्त होंगे। समय के इस मोड़ पर आप स्थिर हो गए हैं, ऐसी भावना आज अनुभव करेंगे। इसलिए गंभीरतापूर्वक आगे बढ़ने के बारे में विचार करेंगे। आज मित्रों और सगे-संबंधियों के साथ आपका मिलन हो सकता है।
मीन (Pisces): आज आप दैनिक जीवन से ऊबे होने से यात्रा पर जाने का आयोजन करेंगे। भूतकाल में किए गए परिश्रम के कारण लगी हुई थकान से आराम पाने के लिए यह यात्रा आवश्यक भी है। प्रियतमा या प्रेमी के साथ आप अपना समय बहुत अच्छी तरह व्यतीत करेंगे। (बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment