मेष (Aries): गणेशजी कहते हैं कि आज आप छोटी-छोटी बातों में आपा खो बैठेंगे और आपका यह व्यवहार बने हुए काम को बिगाड़ देगा। आपका पूरा होता हुआ काम रुक जाएगा। अन्य लोगों के साथ संबंध भी बिगड़ेंगे।
वृषभ (Taurus): दिन के आरंभ में माता या पिता से मतभेद होने की संभावना है। उनकी भावनाओं को ठेस न पहुंचे इसके लिए आपको विशेष ध्यान देना पडे़गा। दोपहर बाद स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है, लापरवाही न करें।
मिथुन (Gemini): भावनाओं को किनारे रखकर सिर्फ काम पर ध्यान रखें। परिवार और स्नेहीजनों की आवश्यकताएं पूरी करने में आपका दिन बीतेगा। दोपहर के समय निजी या व्यवसायिक मुलाकातियों में समय बीतेगा।
कर्क (Cancer): आज आप ऐसी अमूल्य वस्तुएं देखेंगे जो जीवन में कभी नहीं देखी होगी। आपके व्यक्तित्व में लोगों को संत की झलक दिखेगी जिससे आपको गजब के मानसिक संतोष का अनुभव होगा। आज का दिन प्रेम और स्नेहशक्ति से भरा है।
सिंह (Leo): निजी या व्यवसायिक जीवन में सफलता पाने के लिए आप कठोर परिश्रम करेंगे। आपके इस उल्लेखनीय गुण की आपके उच्च पदाधिकारीगण भी प्रशंसा करेंगे और उसका उचित रूप में प्रतिफल भी देंगे।
कन्या (Virgo): आपकी कार्यकुशलता और आयोजन की काबिलियत से ऑफिस में उच्च पदाधिकारीगण खूब खुश होंगे। आकस्मिक धन लाभ होने से आपकी खुशी दोगुनी होगी। सहकर्मियों से काम लेने की काबिलियत की भी प्रशंसा होगी।
तुला (Libra): ऑफिस में उच्च पदाधिकारीगण आपको सहयोग देंगे। आज पदोन्नति या वेतनवृद्धि होने की संभावना है। दुश्मनों के साथ उग्र चर्चा या झगड़े हो सकते हैं। आप नए संबंध विकसित कर सकेंगे। प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ देंगे।
वृश्चिक (Scorpio): आपके अपने लोगों द्वारा सार्वजनिक रूप में मानहानि होने की संभावना है। नए संबंध विकसित करने के लिए आज अनुकूल दिन नहीं है। व्यापारीगण कोई नए सौदे करना चाहते हों तो थोड़ा इंतज़ार करें।
धनु (Sagittarius): आज आप पर काम का विशेष बोझ नहीं होगा फिर भी आप खुदको किसी न किसी प्रवृत्ति में व्यस्त रखना पसंद करेंगे। दोपहर बाद मित्रों और परिवारजनों के साथ अधिक समय बिताएंगे।
मकर (Capricorn): आपके बच्चों या आश्रितों के साथ संबंध में कड़वाहट न आए, इसका ध्यान रखें। ऑफिस में भी अपने सहकर्मियों या उच्च पदाधिकारियों को अपनी बात समझाने के लिए आपको अधिक समय देने की आवश्यकता है।
कुंभ (Aquarius): गणेशजी को ऐसा लगता है कि आज आपको अपने निजी जीवन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। निजी जीवन के गंभीर प्रश्नों का हल ढूंढ़ने के लिए ग्रह आपके अनुकूल होने से चिंता की आवश्यकता नहीं है।
मीन (Pisces): आज आप जो कुछ सुनेंगे या सीखेंगे उसे बहुत जल्दी ग्रहण कर सकेंगे। हाथ में लिए हुए कार्य में एकाग्रता रहेगी। कोई भी बात तेजी से दिल में उतरने के कारण आप संवेदनशील बनेंगे। (बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment