मेष (Aries): आज आपका स्वभाव उग्र रहेगा। लिहाजा क्रोध और जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं। त्वरित लाभ का लालच गलत निर्णय करवा सकता है। शाम का वक्त प्रियजनों के साथ बिताएं।
वृषभ (Taurus): आज आप कोई ऐसी चीज खरीदेंगे जो टिकाऊ होगी। घर की सजावट की इच्छा हो रही है ऐसे में आज आप किसी प्रदर्शनी में जाकर कलात्मक वस्तुओं की खरीददारी भी कर सकते हैं।
मिथुन (Gemini): आज आप अपने साथियों के साथ स्नेह के बंधन में जुड़ेंगे। गहरी नींद, आत्मनिरीक्षण और गहरे चिंतन-मनन, आपके मन को शांति और स्वस्थता प्रदान करेंगे। क्रोध को काबू में रखें।
कर्क (Cancer): आज आपके मित्रमंडल में किसी नये दोस्त का आगमन होगा। दोस्तों के साथ पार्टी या मनोरंजन में दिन बीतेगा। लेकिन ऑफिस में वातावरण थोड़ा चिंताजनक रहेगा।
सिंह (Leo): आज जीवनसाथी या प्रियव्यक्ति के साथ घनिष्ठता बढ़ेगी। अविवाहित व्यक्तियों को योग्य जीवनसाथी मिलने की संभावना है। दोपहर बाद आपको काम का टेंशन रहने से मानसिक तनाव रहेगा।
कन्या (Virgo): विदेश में रहनेवाले संबंधियों या मित्रों की तरफ से लाभ होगा। विद्यार्थीगण अध्ययन में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। तेजी से आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए आप शेयर, सट्टा या जुए का सहारा लेंगे।
तुला (Libra): प्रिय व्यक्ति के साथ निकटता का अनुभव करेंगे। शाम का वक्त प्रियतम के साथ बिताएंगे। आज हर काम में सफलता मिलेगी। अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों को अभिभूत करेंगे।
वृश्चिक (Scorpio): आज भाग्य आपका साथ नहीं देगा इसलिए जो लोग नया काम हाथ में लेना चाहते हैं उन्हें थोड़ा धीरज रखना होगा। मानसिक शांति के लिए ध्यान, योग जैसी प्रवृत्तियों में लगे रहेंगे।
धनु (Sagittarius): अन्य दिनों की तुलना में आज का दिन थोड़ा आराम और राहत भरा होगा। धार्मिक या गूढ़ शास्त्रों का पठन आपके ज्ञान को समृद्ध बनाएगा। मानसिक तनाव से दूर रहकर हल्कापन महसूस करेंगे।
मकर (Capricorn): नौकरी व्यवसाय में आपको स्वर्ण अवसर प्राप्त होगा। शाम के समय आप थोड़ी थकान महसूस करेंगे। इसके कारण आप हताश रहेंगे और सबकुछ छोड़कर आराम करने का मन होगा।
कुंभ (Aquarius): गणेशजी कहते हैं कि आज आप विशेष कर भावनात्मक मामलों में अन्य लोगों की तरफ आकर्षित होंगे। अपने साथी और मित्रों के अच्छे प्रदर्शन से आप भी प्रेरित होंगे।
मीन (Pisces): आप अब तक जो कार्य निष्ठा से कर रहे थे उसी के बदले आज आपको लाभ होने की संभावना है। किसी नये विषय पर कार्य करेंगे और वे अधिक रुचिकर होंगे। मामूली आर्थिक नुकसान हो सकता है। (बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment