मेष (Aries): आज दोस्त और परिवार के साथ बाहर अपनी पंसद का खाना खाने जाएंगे। आज आपको किसी प्रकार के आधिपत्य की भावना छोड़नी पड़ेगी। एकबार स्वामित्व भाव छोड़ देंगे तो आपकी जिंदगी अच्छी बन जाएगी।
वृषभ (Taurus): आज आप छोटी यात्रा का आयोजन करेंगे। आपको अचानक कुछ परिवर्तन करने पड़ सकते हैं। यदि इन परिवर्तनों के अनुसार व्यवहार करने के लिए तैयार नहीं होंगे तो आप अस्वस्थता का अनुभव करेंगे।
मिथुन (Gemini): आज आप अकेलापन और उपेक्षित महसूस करेंगे। मन को शांत करें और किसी व्यक्ति के साथ की कामना करें। योग और ध्यान इसमें आपको राहत देगें। स्नेह का प्रतिफल प्राप्त करने का अनुकूल दिन है।
कर्क (Cancer): कल्पना जगत में विहार करने का दिन है। समाज में आपका मान-सम्मान और दर्जा बढ़ेगा। लोग आपके प्रयासों की प्रशंसा करेंगे। आज का दिन नवसृजन के लिए फलदायक है। गणेशजी की कृपा आपके साथ है।
सिंह (Leo): आज थोड़ा विचित्र और प्रतिकूल दिन है। टेंशन और समस्याएं आपके रास्ते में आएंगी। निजी जीवन में सबकुछ ठीक है लेकिन ऑफिस में आपसे अधिक अपेक्षा रखी जाएगी। घर और ऑफिस के बीच संतुलन बनाए रखें।
कन्या (Virgo): आज आपके मन पर उदासीनता छायी रहेगी। अधिक आर्थिक लाभ पाने के लिए आप शेयर-सट्टा की तरफ मुड़ेंगे। इनमें सबकुछ खोने के बाद पछताने के अलावा कोई रास्ता नहीं होता। अधिक जोश में न आएं।
तुला (Libra): किसी भी नए कार्य के लिए आज का दिन शुभ है। ऑफिस में नई जिम्मेदारियां आपको सौंपी जाएंगी और उनमें आपको सफलता भी मिलेगी। आप जो कार्य हाथ में लेंगे वह सफलतापूर्वक पूरा करेंगे।
वृश्चिक (Scorpio): मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन सफल रहेगा। अपने नए साहस के लिए लोगों की प्रशंसा प्राप्त करेंगे। आपके कार्यों का फल मिलता हुआ दिखेगा। इस सफलता के कारण आप बेहद खुश होंगे।
धनु (Sagittarius): आज कार्य में विलंब और कठिनाइयां आने की संभावना है। दोपहर बाद आपकी समस्याओं का हल मिलेगा। दिन के अंत में आपके मन में असंतोष की भावना खटकती रहेगी, जिसे आप दूर नहीं कर सकेंगे।
मकर (Capricorn): आज का दिन बहुत अनुकूल न होने से यदि आप कोई महत्त्वपूर्ण निर्णय करना चाहते हैं तो थोड़े दिन स्थगित रखने की गणेशजी की सलाह है। आपका उत्साह भी मंद होगा। इसलिए पूरा दिन निष्क्रियता में व्यतीत होगा।
कुंभ (Aquarius): आज कार्य और कारकिर्दगी पर ध्यान केंद्रित करेंगे। आज सफलता निश्चित होने से अपना जोश बनाए रखें। प्रगति और आशावादी परिस्थिति आपको अच्छे मूड में रखेंगे। फिर भी आज का दिन थोड़ा तनावयुक्त होगा।
मीन (Pisces): अविवाहित युवक-युवतियों के लिए बेहतर पार्टनर पाने के लिए अनुकूल दिन है। विवाहित दंपती जीवनसाथी के साथ रोमांचक और खुशियों से भरा समय बिताएंगे। व्यापारियों के लिए नए गठबंधन की शुरुआत हो सकती है। (बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment