ओबामा की भारत यात्रा पर नीरज बधवार की चुटकियां-
- ओबामा को याद नहीं आ रहा था कि उन्होंने खाने से पहले अपनी शुगर की दवाई खाई या नहीं, तभी उन्होंने कन्फर्म करने के लिए हिंदी न्यूज चैनल लगाया।
- भारत पहुंचे बराक ओबामा ने कहा, बाकी सब तो ठीक है। पहले यह बताओ... यह जीतनराम मांझी कौन है?
- राष्ट्रपति भवन के आसपास सुरक्षा इतनी कड़ी है कि घर से निकलना तो दूर, लोगों को अपनी रजाई से निकलने की भी इजाजत नहीं है।
- कम लोग जानते हैं कि ओबामा को अपनी गाड़ी के पिछले दरवाजे से आगे वाले दरवाजे तक जाने के लिए रिक्शा करना पड़ता है।
- अभी-अभी ओबामा को एक फोन आया- सर, मैं पिंकी बोल रही हूं। कोई personal loan की requirement है क्या? और यह सुनते ही ओबामा ऑटो पकड़कर वापस अमेरिका चले गए।
No comments:
Post a Comment