मेष (Aries): आपको क्रोध पर संयम बरतने के लिए सलाह देते हैं। आपके कार्य और संबंध भी बिगड़ने की संभावना है। मानसिक रूप से बेचैनी के कारण काम में आपका मन नहीं लगेगा।
वृषभ (Taurus): कार्य सफलता प्राप्त करने में विलंब होने से आप निराश हो जाएंगे। आज किसी नए कार्य का शुभारंभ न करें। खान-पान में ध्यान रखें। आज कार्यभार अधिक रहेगा।
मिथुन (Gemini): आज का दिन आनंद-प्रमोद में बीतेगा। शारीरिक और मानसिकरुप से आप खुशी का अनुभव करेंगे। वाहन सुख मिलेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होने के संकेत हैं।
कर्क (Cancer): व्यवसाय में आज का दिन लाभदायी रहेगा। कार्यालय में सहकार्यकरों का सहकार भी प्राप्त होगा। परिवारजन आपके साथ आज आनंदपूर्वक समय बिताएंगे।
सिंह (Leo): आज सृजनात्मकता और कला संबंधी प्रवृत्तियों के लिए दिन श्रेष्ठ है। विद्यार्थिगण भी अभ्यास में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाएंगे। स्नेहीजनों और मित्रों के साथ भेंट होगी।
कन्या (Virgo): प्रतिकूलताओं से भरा रहेगा आज का दिन। शारीरिक स्फूर्ति का अभाव रहेगा और मानसिकरुप से भी चिंता बनी रहेगी। पत्नी के साथ कलह का प्रसंग बन सकता है।
तुला (Libra): आज का दिन आनंद में बीतेगा। प्रतिस्पर्धियों के सामने सफलता प्राप्त करेंगे। प्रत्येक कार्य सफलता लेकर आएगा। स्वजनों के साथ भी आज भेंट होगी।
वृश्चिक (Scorpio): परिवार में क्लेशमुक्त वातावरण बनाने के लिए वाणी पर संयम रखें। आपके वर्तन से आज किसी के मन को ठेस पहुंच सकती है। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
धनु (Sagittarius): आज धार्मिक प्रवास होगा ऐसे संकेत गणेशजी देते हैं। निर्धारित कार्यों को संपन्न कर सकेंगे। शारीरिक और मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी, जिससे स्फूर्ति और प्रसन्नता छाई रहेंगे।
मकर (Capricorn): धार्मिक और आध्यात्मिक विषयो में रुचि रहने से उन कार्यों के पीछे व्यस्तता रहेगी। कोर्ट-कचहरी से संबंधित कार्य उपस्थित होंगे। व्यवसायिक कार्यों में विघ्न उपस्थित होंगे।
कुंभ (Aquarius): व्यवसायिक क्षेत्र में आपके लिए आज लाभदायी दिन है। मित्रों के साथ भेंट होने से मन में आनंद छाया रहेगा। उनके साथ प्रवास का आयोजन भी हो सकता है।
मीन (Pisces): आपकी कार्यसफलता के कारण अधिकारी आप पर प्रसन्न रहेंगे। व्यवसाय में पदोन्नति के भी योग हैं। व्यापारियों को व्यापार में लाभ होगा। कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी। (बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment