मेष (Aries): आप का दिन आर्थिक एवं व्यावसायिक नजर से लाभदायी रहेगा। आज का दिन आपके लिए शुभ है, ऐसा गणेशजी कहते हैं।
वृषभ (Taurus): आप अपनी वाणी से किसी को मंत्रमुग्ध कर लाभ ले पाएंगे तथा मेलजोल के सम्बंध बना सकेंगे ऐसा गणेशजी कहते हैं।
मिथुन (Gemini): आज बौद्धिक कार्यों में जुड़ना पडे़गा, लेकिन वादविवाद में न उतरने की गणेशजी सलाह देते हैं। प्रवास के योग रहने पर भी यथासंभव प्रवास को टालें।
कर्क (Cancer): गणेशजी कहते हैं कि आज आपका दिन शुभ रहेगा। नए कार्य प्रारंभ करने के लिए दिन शुभ है। मित्र एवं स्वजनों से भेंट होगी।
सिंह (Leo): आज का आपका दिन मध्यम फलदायी कहा जा सकता है, परंतु आर्थिक रूप से लाभदायी रहेगा, ऐसा गणेशजी कहते हैं।
कन्या (Virgo): गणेशजी कहते हैं कि आपका दिन मध्यम फलदायी होगा। विचारों की समृद्धि बढे़गी। लाभकारी तथा मेलजोल भरे संबंध आप वाणी की सहायता से बना सकेंगे।
तुला (Libra): आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए गणेशजी सूचित करते हैं। असंयमित या अविचारी वर्तनी आपको परेशानी में डाल सकती है।
वृश्चिक (Scorpio): गणेशजी कहते है कि आपका आज का दिन लाभदायी रहेगा। नौकरी-व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। मित्रों के साथ भेंट हो सकती है।
धनु (Sagittarius): गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन आपके लिए शुभ है। आज आप आर्थिक मामलों में उचित योजना बना सकेगें। अन्य लोगों की सहायता करने का प्रयत्न करेंगे।
मकर (Capricorn): आज का आपका दिन मध्यम फलदायी रहेगा ऐसा गणेशजी को प्रतीत होता है परंतु बौद्धिक कार्य करने के लिए आज का दिन शुभ है।
कुंभ (Aquarius): आज अत्याधिक विचारों से मानसिक थकावट अनुभव करेंगे ऐसा गणेशजी कहते है। मन में क्रोध की भावना रहेगी जिसे दूर करने के प्रयास से अनिष्ट से बच सकेंगे।
मीन (Pisces): आज के दिन आपके अंदर छुपे लेखक या कलाकार को अपनी कला दिखाने का अवसर मिलेगा ऐसा गणेशजी कहते है। व्यवसाय में भागीदारी के लिए शुभ समय है। (बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment