मेष (Aries): आज सावधानी बरतने की सलाह गणेशजी आप को देते हैं। दुर्घटना से बचकर चलें। बाहर के खान-पान की आदत के कारण स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है। कार्य समयानुसार पूर्ण नहीं होंगे।
वृषभ (Tauras): आपको रुचिकर मित्रों और स्वजनों के साथ घूमने-फिरने से आनंद-उल्लास प्राप्त होगा। सुंदर वस्त्राभूषण और भोजन का अवसर भी मिलेगा। स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें। खर्च अधिक होगा।
मिथुन (Gemini): आज आप के परिवार का वातावरण उल्लासमय रहेगा। शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक प्रसन्नता का अनुभव होगा। अपूर्ण कार्य पूर्ण होने से खुशी होगी। व्यवसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा।
कर्क (Cancer): गणेशजी कहते हैं की भविष्य के लिए आर्थिक योजना बनाने के लिए समय अच्छा है। एकाग्रतापूर्वक कार्य करने से सफलता मिलेगी। किसी के साथ वाद-विवाद न करें। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है।
सिंह (Leo): आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ रहेंगे। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। आर्थिक रूप से हानि हो सकती है। फिर भी मध्याहन के बाद आप आर्थिक योजनाओं पर विचार कर सकते हैं।
कन्या (Virgo): गूढ़ रहस्य और आध्यात्मिकता के प्रति आप को आकर्षण अधिक रहेगा। गणेशजी के आशीर्वाद से आर्थिक लाभ होने की संभावना है। नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए समय शुभ है।
तुला (Libra): आज स्वास्थ्य कुछ बिगड़ सकता है और मानसिक रूप से ग्लानि का अनुभव होगा। परिवारजनों के साथ मर्यादापूर्वक वर्तन कीजिएगा। धर्मकार्य पर खर्च होने की संभावना है। भाग्यवृद्धि के संकेत हैं।
वृश्चिक (Scorpio): आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य आज बना रहेगा। परिवार का वातावरण हर्ष और उल्लास से भरा रहेगा। इसलिए अगर क्रोध की मात्रा बढ़े तो भी क्रोध न करें। मित्रों से मिलने का आनंद लें।
धनु (Sagittarius): वाणी पर संयम रखने और क्रोध न करने की सलाह गणेशजी देते हैं। परिवारजनों के साथ संबंधों में कुछ कड़वाहट आ सकती है। शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ रहेंगे। शल्यक्रिया जैसे कार्यों को आज टालें।
मकर (Capricorn): सामाजिक रूप से ख्याति प्राप्त होने से आज व्यवसायिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से लाभदायी दिन है। मध्याहन के बाद सावधानी बरतने की सलाह गणेशजी देते हैं। स्वास्थ्य को संभालें।
कुंभ (Aquarius): आपका मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के संकेत गणेशजी देते हैं। प्रत्येक कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होगा। कार्यालय में ऊपरी अधिकारी को आपके कार्य से संतोष रहेगा और पदोन्नति के योग हैं।
मीन (Pisces): व्यवसायी और व्यापारीवर्ग के लिए प्रातःकाल का समय अनुकूल नहीं है ऐसा गणेशजी कहते हैं। ऊपरी अधिकारी और प्रतिस्पर्धियों के साथ व्यर्थ चर्चा न करें। प्रवास हो सकता है। अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे।
(बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment