मेष (Aries): आपकी आत्मीयता अधिक संवेदनशील बनेगी। परिणामस्वरूप किसी की वाणी या बर्ताव से आपके मन को चोट पहुंचेगी। शारीरिक अस्वस्थता से आप बेचैन रहेंगे।
वृषभ (Tauras): चिंता के बोझ से राहत अनुभव होने से स्फूर्ति और उत्साह का अनुभव करेंगे। भावुकता के प्रवाह में कल्पना के जगत में विहार करेंगे। परिवारजनों की तरफ विशेष ध्यान देंगे।
मिथुन (Gemini): गणेशजी कहते हैं कि आज आपको कार्य में सफलता मिलेगी, परंतु थोड़ा विलंब होगा। फिर भी उस सम्बंध में प्रयत्न जारी रखें। परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा।
कर्क (Cancer): शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे। मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से बीतेगा, ऐसा गणेशजी कहते हैं। आर्थिक लाभ का योग है।
सिंह (Leo): चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी। वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष होगा। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं। वाणी और व्यवहार में संयम रखें।
कन्या (Virgo): तन-मन की स्वस्थता के साथ आज का खुशहाल दिन आपको विविध लाभों का उपहार देगा। व्यापारियों और नौकरी पेशावालों को आर्थिक लाभ होगा। स्त्री मित्रों से लाभ होगा।
तुला (Libra): गणेशजी कहते हैं आज आपके कार्य सरलतापूर्वक पूरे होंगे। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। ऑफिस में उच्च पदाधिकारियों की तरफ से प्रोत्साहन मिलने से आत्मविश्वास बढ़ेगा।
वृश्चिक (Scorpio): थकान, आलस और चिंता से कार्य करने का उत्साह मंद पड़ा हुआ प्रतीत होगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारी वर्ग का नकारात्मक व्यवहार आपके अंदर हताशा पैदा करेगा।
धनु (Sagittarius): अनिच्छनीय घटनाएं, बीमारी, क्रोधावेश से आपका मानसिक व्यवहार हताशपूर्ण रहेगा। इसलिए गुस्से पर नियंत्रण रखने के लिए गणेशजी कहते हैं। विवाद से दूर रहें।
मकर (Capricorn): कार्यभार और मानसिक टेंशन से राहत पाकर मित्रों, सगे-सम्बंधियों के साथ खुशीपूर्वक आज का दिन बिताएंगे। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के प्रति आकर्षण अनुभव करेंगे।
कुंभ (Aquarius): गणेशजी कहते हैं कि आपको आज कार्यभार में सफलता के साथ यश भी मिलेगा। शारीरिक और मानसिक स्वस्थता रहेगी। घर में आनंद और उत्साह का वातावरण रहेगा।
मीन (Pisces): हृदय की कोमलता आज आपको प्रियजनों के निकट लाएगी। स्वभाव में भावुकता और कामुकता की प्रबलता अधिक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से मध्यम दिन रहेगा।
(बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment