मेष (Aries): आपको आर्थिक मामलों और लेन-देन के मुद्दों में सचेत रहने की सलाह है। विवाद से बचें अन्यथा परिवार के सदस्यों के साथ कलह के अवसर आएंगे। खाने-पीने में सावधानी रखें।
वृषभ (Tauras): आपका आज का दिन लाभ से भरा होगा। शारीरिक और मानसिक रुप से आप स्वस्थ रहेगें। आर्थिक मामलों में योजना बना सकेगें और धन लाभ होने की भी संभावना है।
मिथुन (Gemini): आज के दिन वाणी और व्यवहार में सावधानी रखें। बातचीत से कोई गलतफहमी न हो, उसका ध्यान रखें। आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। आज आपके खर्च का दिन है।
कर्क (Cancer): आपके लिए लाभदायक साबित होगा आज का दिन। नौकरी और व्यवसाय में अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी। धन लाभ होने की संभावना है। स्त्री मित्रों से लाभ होगा।
सिंह (Leo): अपने दृढ़ आत्मविश्वास और मनोबल से सभी कार्य को सफलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे। व्यवसाय के क्षेत्र में आपकी बौद्धिक प्रतिभा दिखेगी। नौकरी में पदोन्नति के योग बन सकते हैं।
कन्या (Virgo): गणेशजी कहते हैं कि आपका आज का दिन आनंददायक बीतेगा। आर्थिक लाभ होगा और विदेश में रहनेवाले सगे-संबंधियों के समाचार मिलेगें जिससे आप काफी प्रसन्न रहेगें।
तुला (Libra): आज किसी नए काम का आरंभ न करने की सलाह है। अपनी वाणी और व्यवहार को नियंत्रण में रखें। दोस्त के रुप में छिपे शत्रुओं से सावधान रहें। स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें।
वृश्चिक (Scorpio): आप आज के दिन को आमोद प्रमोद में बिताना पसंद करेगें। दैनिक कार्यों से मुक्त होकर अपने लिए थोड़ा समय निकालेंगे। मित्रों के संग बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा।
धनु (Sagittarius): आज यश कीर्ति और आनंद की प्राप्ति होगी। परिवारजनों के साथ आनंद में समय बिताएंगे। प्रतिस्पर्धियों और शत्रुओं पर विजय मिलेगी। सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा।
मकर (Capricorn): आज आप मानसिक रुप से काफी अशांत और असमंजस में रहेंगे। कोई भी ठोस निर्णय नहीं ले पाएंगे जिससे तनाव होगा। लिहाजा कोई महत्वपूर्ण निर्णय आज न लें।
कुंभ (Aquarius): अत्यधिक संवेदनशील होने के कारण आज आप मानसिक बेचैनी और अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। व्यवहार में जिद्दीपन रहेगा। सार्वजनिक रूप में मानहानि न हो, इसका ध्यान रखें।
मीन (Pisces): गणेशजी बताते हैं कि आज का दिन महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए शुभ है। विचारों में दृढ़ता रहेगी, कार्य अच्छी तरह से पूरे होंगे। भाई-बहनों से लाभ होगा। प्रतिस्पर्धियों को परास्त करेंगे। (बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment