Thursday, May 14, 2015

नवभारत टाइम्स - आज का राशिफल

To ensure delivery directly to your inbox, please add nbtnewsletterservices@indiatimes.com to your address book today.
If you are having trouble viewing this newsletter, please click here
भविष्यफलMay 15, 2015


मेष (Aries): आज आपका दिन अनुकूल है। स्वस्थ तन-मन से आज सारे कार्य कर पाएंगे, परिणामस्वरूप आपमें ऊर्जा और उत्साह छलकेगा। लक्ष्मीजी की कृपा आप पर रहेगी।

वृषभ (Tauras): गणेशजी आपको सूचित करते हैं कि आज का दिन सावधानीपूर्वक बिताएं। आपका मन अनेक प्रकार की चिंताओं से ग्रस्त होगा। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

मिथुन (Gemini): आज का दिन आपके लिए बहुत लाभप्रद है, ऐसा गणेशजी कहते हैं। अविवाहितों को योग्य जीवनसाथी मिलेगा। धन प्राप्ति के लिए शुभ दिन है।

कर्क (Cancer): आपके लिए आज का दिन आरामदायक है। हर कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होगा। नौकरी में उच्च पदाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। पदोन्नति होने के योग हैं।

सिंह (Leo): आपका दिन मध्यम फलदायी होगा, ऐसा गणेशजी को प्रतीत होता है। निर्धारित कार्यों की ओर ध्यान दीजिएगा। धार्मिक एवं मांगलिक कार्यों में आज का दिन बीतेगा।

कन्या (Virgo): किसी नए कार्य का श्री गणेश न करें। आरोग्य संभालिएगा और खासकर बाहर का खाना-पीना टालिएगा। आज आप अधिक क्रोधित रहेंगे इसलिए वाणी पर संयम रखिएगा।

तुला (Libra): आपका दिन आनंद-प्रमोद में बीतेगा। विपरीत लिंग के पात्र आपके जीवन में छाए रहेंगे। नए वस्त्रों की खरीदी होगी और उन्हें पहनने के प्रसंग भी आएंगे।

वृश्चिक (Scorpio): आप के गृहस्थजीवन में शांति और आनंद का वातावरण होगा। शारीरिक व मानसिक आरोग्य भी सुदृढ़ होगा। बीमार लोगों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा।

धनु (Sagittarius): आज आप यात्रा प्रवास टालें, क्योंकि पेट संबंधी बिमारियां पैदा होंगी ऐसा गणेशजी कहते हैं। संतानों के आरोग्य व अभ्यास संबंधी चिंताओं से मन व्याकुल होगा।

मकर (Capricorn): शारीरिक स्वास्थ्य और मनोदशा आज अच्छा नहीं होगी। परिवार में झगड़े के वातावरण से परेशानी होगी। शरीर में स्फूर्ति और ऊर्जा का अभाव रहेगा।

कुंभ (Aquarius): आज आप मानसिक रूप से अपने आपको बहुत हल्का महसूस करेंगे, क्योंकि मन में छाए चिंता के बादल दूर होने से मन में उत्साह का संचार होगा।

मीन (Pisces): गणेशजी आपको खर्च पर संयम रखने की सूचना देते हुए कहते हैं कि आपको क्रोध और वाणी पर भी संयम रखना चाहिए। धन के लेन-देन में सावधानी बरतिएगा। (बेजन दारूवाला)



 
About Us | Advertise with Us | Terms of Use | Privacy Policy | Feedback | Sitemap
Copyright © 2015 Bennett Coleman & Co. Ltd. All rights reserved. For reprint rights: Times Syndication Service

If you want to unsubscribe the service, please click here

No comments:

Post a Comment