Saturday, May 30, 2015

आज का जोक- रजनीकांत एक्सप्रेस में सफर करेंगे?

To ensure delivery directly to your inbox, please add nbtnewsletterservices@indiatimes.com to your address book today.
If you are having trouble viewing this newsletter, please click here
हंसी-मज़ाकMay 31, 2015
रजनीकांत एक्सप्रेस में सफर करेंगे?

भारत सरकार ने आज कई नई रेलगाड़ियों का ऐलान किया है, वह भी आपके पसंदीदा फिल्म स्टार्स के नाम पर...

मोदी एक्सप्रेस: जब तक गंतव्य तक न पहुंच जाए, कहीं नहीं रुकेगी।

बप्पी लहरी एक्सप्रेस: आप एक चेन खींचिए, दूसरी निकल आएगी।

एकता कपूर एक्सप्रेस: ट्रेन स्लो मोशन में एक ही स्टेशन पर तीन बार आएगी।

आमिर खान एक्सप्रेस: साल में एक बार चलेगी और यात्री भी अपनी मर्जी से बैठाएगी।

सलमान खान एक्सप्रेस: फुटपाथ पर भी चलाई जाएगी।

मनमोहन एक्सप्रेस: देश की अकेली मौन ट्रेन होगी।

धोनी एक्सप्रेस: 95 फीसदी सफर 5 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से तय करेगी और आखिरी 5 फीसदी सफर 400 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से।

ममता एक्सप्रेस: उल्टी दिशा में चलेगी।

राहुल गांधी एक्सप्रेस: बार-बार पटरी से उतर जाएगी।

कांग्रेस एक्सप्रेस: हर कोच में अनुभवी ड्राइवर होगा, पर इंजन का ड्राइवर छुट्टी पर चला जाएगा।

अमित शाह एक्सप्रेस: दिल्ली के अलावा हर जगह जाएगी।

केजरीवाल एक्सप्रेस: चलने की तो गारंटी होगी, पर गंतव्य तक पहुंचेगी या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं।

और भारतीय रेलवे की शान की बारी...

रजनीकांत एक्सप्रेस: ट्रेन कहीं नहीं जाएगी, स्टेशन ही एक के बाद एक गुजरते जाएंगे।
आप और मजेदार जोक्स मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। हमारी मोबाइल साइट का लिंक है - m.nbt.in
और जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment