Sunday, February 22, 2015

नवभारत टाइम्स - आज का राशिफल

To ensure delivery directly to your inbox, please add nbtnewsletterservices@indiatimes.com to your address book today.
If you are having trouble viewing this newsletter, please click here
भविष्यफलFebruary 23, 2015


मेष (Aries): आज का दिन आनंद और उल्लास से भरा रहेगा और शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। आज किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी। घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा। आर्थिक लाभ की संभावनाएं हैं।

वृषभ (Taurus): आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायी नहीं है। अनेक प्रकार की चिंता सताएगी व शारीरिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा। स्वजनों और स्नेहीजनों के साथ मतभेद खड़े होंगे जिससे घर में विरोध का वातावरण रहेगा।

मिथुन (Gemini): आज आपके हर्षोल्लास में दोगुनी वृद्धि होगी। पत्नी और पुत्र की तरफ से लाभदायी समाचार मिलेंगे। मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद मिलेगा। विवाह के लिए उत्सुकों को योग्य जीवनसाथी मिल सकता है।

कर्क (Cancer): आज का दिन आपके व्यवसाय के लिए लाभदायी है। आप पर उच्चाधिकारियों की कृपादृष्टि रहेगी और पदोन्नति की पूरी संभावना है। परिवार में आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी। माता का आरोग्य अच्छा रहेगा।

सिंह (Leo): आज का दिन धार्मिक प्रवृत्तियों में व्यतीत करेगें और स्नेहीजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का अवसर मिलेगा। क्रोध पर संयम रखें। व्यवसाय में बाधा उपस्थित होने की संभावना है। आरोग्य मध्यम रहेगा।

कन्या (Virgo): आज वाणी पर संयम रखें और किसी नए कार्य का प्रारंभ न करें। क्रोध और आवेश में वृद्धि न आए इसका ध्यान रखें। परिवार एवं स्नेहीजनों के साथ उग्र विवाद के कारण दुख हो सकता है। हितशत्रुओं के प्रति सावधान रहें।

तुला (Libra): आज आपका मन मित्रों व स्नेहीजनों के साथ खान-पान, सैर-सपाटे और प्रेम संबंधों की वजह से प्रफुल्लित रहेगा। यात्रा पर्यटन के योग हैं। आज मनोरंजन साधनों और वस्त्र आभूषणों की खरीदी का योग है।

वृश्चिक (Scorpio): पारिवारिक वातावरण आनंद व उल्लास से भरा रहेगा। शरीर में चेतना और स्फूर्ति का संचार होगा। प्रतिस्पर्धी और दोस्त के वेश में छिपे शत्रु अपने प्रयासों में असफल रहेंगे। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा।

धनु (Sagittarius): आज कार्य सिद्धि व सफलता न मिले तो हताश न हों। क्रोध पर संयम रखें। संपत्ति से सम्बंधित प्रश्नों के विषय में मन चिंताग्रस्त रहेगा। आज कोई यात्रा प्रवास न करने की सलाह है।

मकर (Capricorn): आपका आज का दिन शुभ नहीं है। शारीरिक और मानसिक रूप से प्रतिकूलता का अनुभव करेंगे। समयानुसार भोजन न मिलने की संभावना है और अच्छी तरह से नींद भी नहीं आएगी। अपयश का योग है।

कुंभ (Aquarius): आज आप मानसिक हल्कापन महसूस करेंगे। मन में उत्साह का संचार होगा, जिस वजह से दिनभर का समय आनंदपूर्वक बीतेगा। भाई-बंधुओं एवं स्नेहीजनों से मेलजोल बढ़ेगा। कोई छोटे प्रवास का आयोजन हो सकता है।

मीन (Pisces): वाणी पर संयम न रखने से लड़ाई-झगड़े की संभावना बनी रहेगी। खर्च पर भी संयम रखना जरुरी है। धन सम्बंधित लेन-देन में भी सावधानी बरतें। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। (बेजन दारूवाला)



 
About Us | Advertise with Us | Terms of Use | Privacy Policy | Feedback | Sitemap
Copyright © 2015 Bennett Coleman & Co. Ltd. All rights reserved. For reprint rights: Times Syndication Service

If you want to unsubscribe the service, please click here

No comments:

Post a Comment