भारत की साउथ अफ्रीका पर जीत पर नीरज बधवार की चुटकियां-
1. इस बीच धोनी ने ड्रेसिंग रूम में जाकर रोहित को आवाज लगाकर कहा- बेड के नीचे से निकल आओ... कोई कुछ नहीं कहेगा... हम जीत गए हैं।
2. भारत के अब तक के परफॉर्मेंस के बाद UAE कप्तान का कहना है कि मैच खेलने की जरूरत क्या है, मिल बैठकर बातचीत से मामला हल कर लेते हैं।
3. भारतीय टीम को अंहकार नहीं करना चाहिए- अरविंद केजरीवाल
4. इंडियन बॉलर बाउंसर डालकर अफ्रीकी बल्लेबाजों को डरा रहे हैं। ऊपरवाले का खौफ खाओ... अच्छे दिनों के नाम पर तुम्हें और क्या चाहिए।
5. जितने बुरे तरीके से अफ्रीकन टीम आज का मैच हारी है, ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी ने उसके लिए प्रचार किया हो।
No comments:
Post a Comment