Saturday, February 14, 2015

आज का जोक: पति ऐसे बदलते हैं

To ensure delivery directly to your inbox, please add nbtnewsletterservices@indiatimes.com to your address book today.
If you are having trouble viewing this newsletter, please click here
हंसी-मज़ाकFebruary 15, 2015
पति ऐसे बदलते हैं

शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है, जरा गौर कीजिए:

पहले साल: मैंने कहा जी खाना खा लीजिए, काफी देर से आपने कुछ खाया नहीं। दूसरे साल: जी खाना तैयार है, लगा दूं क्या? तीसरे साल: खाना बन चुका है, जब खाना हो तब बता देना। चौथे साल: खाना बनाकर रख दिया है। मैं बाजार जा रही हूं, खुद निकाल कर खा लेना। पांचवे साल: मैं कहती हूं आज मुझसे खाना नहीं बनेगा, होटेल से ले आओ। छठे साल: जब देखो खाना, खाना और खाना, अभी सुबह ही तो खाया था। अब मुझे ही खा लो।

शादी के बाद पति कैसे बदलते हैं, जरा गौर कीजिए:

पहले साल: जानू संभलकर उधर गड्ढा है। दूसरे साल: अरे यार देख कर उधर गड्ढा है। तीसरे साल: दिखता नहीं, उधर गड्ढा है। चौथे साल: अंधी है क्या, गड्ढा नहीं दिखता? पांचवे साल: अरे उधर कहां मरने जा रही है, गड्ढा तो इधर है।

विक्रम, फरीदाबाद
आप और मजेदार जोक्स मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। हमारी मोबाइल साइट का लिंक है - m.nbt.in
और जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment