मेष (Aries): लंबी अवधि की आर्थिक योजना के लिए अनुकूल दिन है। आर्थिक और व्यवसायिक दृष्टि से दिन लाभदायक है। शारीरिक स्फूर्ति और ताजगी का अनुभव करेंगे।
वृषभ (Taurus): आज आपकी वाणी का जादू किसी को अभिभूत करके आपको लाभ दिलाएगा। शुभ कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। परिश्रम का अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेगा।
मिथुन (Gemini): द्विधा में उलझा हुआ आपका मन महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले सकेगा। अत्यधिक भावनाशीलता आपकी दृढ़ता को कमजोर करेगी। प्रवास टालने की गणेशजी सलाह देते हैं।
कर्क (Cancer): शारीरिक और मानसिक ताजगी के साथ घर में भी आनंद का वातावरण रहेगा। मित्रों से मुलाकात होगी। दोस्तों से लाभ होगा। शुभ कार्य के लिए आज का दिन अनुकूल है।
सिंह (Leo): पारिवारिक सदस्यों के साथ सुख-शांति से दिन व्यतीत होगा। स्त्री मित्रों से विशेष मदद प्राप्त कर सकगें। अपनी प्रभावशाली वाणी से अन्य लोगों का ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
कन्या (Virgo): आज के लाभदायक दिन से आपकी वैचारिक समृद्धि बढ़ेगी। वाकपटुता और मीठी वाणी से आप लाभप्रद सौहार्दपूर्ण सम्बंध विकसित कर सकेंगे। आज का दिन खुशहाल रहेगा।
तुला (Libra): असंयमित और अनैतिक व्यवहार आपको तकलीफ में डाल सकता है। दुर्घटना से बचें। वाणी की शिथिलता उग्र तकरार कराएगी। सगे-सम्बंधियों के साथ अनबन होगी।
वृश्चिक (Scorpio): नौकरी-धंधे या व्यवसाय में लाभ प्राप्ति होगी। मित्रों के साथ मुलाकात, प्रवास का आयोजन करेंगे। विवाहोत्सुक युवक-युवतियों के विवाह के लिए सुनहरे अवसर आएंगे।
धनु (Sagittarius): आज का दिन शुभ फल प्रदान करनेवाला है। गृहस्थ जीवन में आनंद छाया रहेगा। प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होगी। ऊपरी अधिकारी आप पर प्रसन्न रहेंगे।
मकर (Capricorn): आज का दिन आपके लिए अनुकूलता और प्रतिकूलता से मिश्रित फलदायी रहेगा। बौद्धिक कार्य और व्यवसायिक क्षेत्र में आप नए विचारों से प्रभावित होंगे।
कुंभ (Aquarius): अनैतिक कृत्यों से दूर रहने की गणेशजी सलाह देते हैं। वाणी पर संयम रखें। इससे पारिवारिक घर्षण को आप टाल सकेंगे। आर्थिक रूप से तंगी रहेगी।
मीन (Pisces): दैनिक कार्यों में से छुटकर आज बाहर घूमने-फिरने और मनोरंजन प्रवृत्तियों के लिए समय निकालेंगे। आप दिनभर प्रफुल्लित रहेंगे। आपकी प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। (बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment