Thursday, November 12, 2015

नवभारत टाइम्स - आज का राशिफल

Newsletter - Navbharat Times

If you are having trouble viewing this newsletter, please click here for latest newsletter
भविष्यफल November 13, 2015


मेष (Aries): आज सांसारिक विषयों से दूर रहकर आध्यात्मिक विषयों में व्यस्त रहेंगे। गहन चिंतनशक्ति इस विषय में आपको सहायता करेगी।

वृषभ (Taurus): परिवारजनों के साथ सामाजिक कार्यो में या किसी पर्यटन-स्थल पर प्रवास का आनंद प्राप्त कर सकेंगे।

मिथुन (Gemini): कार्य-सफलता और यश-कीर्ति प्राप्त होने के लिए आज का दिन शुभ है, ऐसा गणेशजी कहते हैं।

कर्क (Cancer): शारीरिक शिथिलता और मानसिक व्यग्रता में आज का दिन बीतेगा, ऐसा गणेशजी कहते हैं।

सिंह (Leo): गणेशजी आज सावधान रहने की सलाह देते हैं। वाणी और बर्तन पर संयम बरतने से वाद-विवाद से संभल सकेंगे।

कन्या (Virgo): आज शारीरिक प्रफुल्लता और मानसिक प्रसन्नता का अनुभव होने से मन शांत रहेगा। कार्य में भी सफलता प्राप्त होगी।

तुला (Libra): मन दुविधा में रहने की वजह से किसी निर्णय पर आना संभव न हो पाएगा। आज आवश्यक कार्य के प्रारंभ के लिए भी दिन उचित नहीं है।

वृश्चिक (Scorpio): आज आपको शारीरिक और मानसिकरुप से प्रसन्नता का अनुभव होगा। परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा।

धनु (Sagittarius): वाणी और बर्ताव आज संयम न रखने से आज मुसीबत खड़ी होने की संभावना अधिक है।

मकर (Capricorn): आज का दिन लाभदायी है, ऐसा गणेशजी कहते हैं। सम्बंधियों और मित्रों के साथ आनंददायी भेंट होगी।

कुंभ (Aquarius): व्यावसायिक वर्ग के लिए संभलकर चलना आवश्यक है। अधिकारियों के साथ बातचीत करते समय विवेक रखें। गृहस्थ जीवन में भी आनंद बना रहेगा।

मीन (Pisces): आज उच्च अधिकारी के साथ सम्बंधों में दरार न पडे़ इसका ध्यान रखने के लिए गणेशजी सलाह देते हैं। (बेजन दारूवाला)



 
About Us |  Advertise with Us |  Terms of Use |  Privacy Policy |  Feedback |  Sitemap
Copyright © 2015 Bennett Coleman & Co. Ltd. All rights reserved. For reprint rights: Times Syndication Service

If you want to unsubscribe the service, please click here

No comments:

Post a Comment