मेष (Aries): आपके किसी प्रोजेक्ट में सरकार से लाभ मिलेगा। ऑफिस में महत्वपूर्ण मुद्दों पर उच्च पदाधिकारियों से चर्चा होगी। काम के लिए बाहर जाना पड़ सकता है।
वृषभ (Taurus): विदेश गमन के लिए सुनहरे अवसर आएंगे। व्यापारियों को धन लाभ होगा। नए आयोजन हाथ में ले सकेंगे। लंबी दूरी की यात्रा होगी। स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
मिथुन (Gemini): गुस्से की भावना आपको हानि पहुंचा सकती है। बीमार व्यक्ति नई चिकित्सा या ऑपरेशन न कराएं। बदनामी न हो इसका ध्यान रखें। खर्च की मात्रा बढ़ेगी।
कर्क (Cancer): संवेदनशीलता और प्रेम की भावनाओं से हरा-भरा मन आज विपरीत लिंगीय पात्रों की तरफ अधिक आकर्षित होगा। व्यापारियों को विदेश से व्यापार में लाभ होगा।
सिंह (Leo): उदासीन वृत्ति और संदेह की भावना आपके मन को बेचैन बनाएंगे। दैनिक कार्य विलंब से पूरे होंगे। परिश्रम तो अधिक करेंगे परंतु फल कम मिलेगा। नौकरी में संभलकर रहें।
कन्या (Virgo): आज का दिन चिंता से परिपूर्ण होगा। पेट की गड़बडी से स्वास्थ्य खराब होगा। विद्यार्थियों की पढ़ाई में अवरोध आएगा। अचानक धन खर्च होगा। शेयर-सट्टे से दूर रहें।
तुला (Libra): गणेशजी आज आपको सावधान रहने के लिए कहते हैं। विचारों की अधिकता आपको मानसिक रूप से परेशान करेगी। माता और स्त्रीवर्ग की चिंता सताएगी।
वृश्चिक (Scorpio): कार्य सफलता, आर्थिक लाभ और भाग्यवृद्धि का योग है। भाई-बहनों के साथ कौटुंबिक चर्चा और आयोजन होंगे। तन-मन में स्फूर्ति और आनंद का अनुभव होगा।
धनु (Sagittarius): गणेशजी सावधान करते हुए कहते हैं कि परिजनों के साथ होनेवाली गलतफहमी से बचें। व्यर्थ में धन खर्च होगा। दूर संचार द्वारा संपर्क लाभदायक रहेगा।
मकर (Capricorn): ईश्वर भक्ति और पूजा-पाठ से आज के दिन का श्रीगणेश करें। परिवार में मंगलकारी वातावरण रहेगा। दोस्तों और सगे-सम्बंधियों की तरफ से भेंट-उपहार मिलेंगे।
कुंभ (Aquarius): पैसे के लेन-देन या जमानत आपको फंसा न दे, इसका ध्यान रखें। एकाग्रता का अभाव मानसिक अस्वस्थता बढ़ाएगा। स्वास्थ्य के संबंध में प्रश्न खड़े होंगे।
मीन (Pisces): समाज में अग्रिम स्थान प्राप्त कर सकेंगे। सामाजिक कार्यों में भाग लेने जाएंगे। बुजुर्गों और मित्रों का सहयोग मिलेगा। नौकरी-व्यवसाय में आय वृद्धि का योग है। (बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment