Tuesday, September 1, 2015

जानिए, कैसा होगा आपका आज का दिन

To ensure delivery directly to your inbox, please add nbtnewsletterservices@indiatimes.com to your address book today.
If you are having trouble viewing this newsletter, please click here
भविष्यफलSeptember 02, 2015


मेष (Aries): आज का दिन आनंद व उल्लास से भरा रहेगा। कार्यों में सफलता मिलेगी। मायके से लाभ हो सकता है व अच्छे समाचार मिल सकते हैं।

वृषभ (Taurus): अनेक प्रकार की चिंता सताएगी व शारीरिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा। स्वजनों के साथ मतभेद खड़े होंगे। किसी कारणवश खर्च अधिक होगा।

मिथुन (Gemini): आज अनेक रूप से लाभ होने के कारण आपके हर्षोल्लास में दोगुनी वृद्धि होगी। मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद मिलेगा। उत्तम भोजन सुख मिलेगा।

कर्क (Cancer): आज का दिन व्यवसाय के लिए लाभदायी है। आप पर उच्च अधिकारी की कृपादृष्टि होगी और आपके वर्चस्व में वृद्धि होगी। पदोन्नति की संभावना है।

सिंह (Leo): कर्मनिष्ठ होकर हाथ में आए काम को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। आपका व्यवहार आज न्याय अनुकूल रहेगा। क्रोध पर संयम रखें। आरोग्य मध्यम रहेगा।

कन्या (Virgo): गणेशजी आज वाणी पर संयम रखने की सूचना देते हैं। किसी नए कार्य का प्रारंभ न करें और क्रोध एवं आवेश में वृद्धि न हो इसका ध्यान रखें।

तुला (Libra): आपका मन मित्रों व स्नेहीजनों के साथ खान-पान, सैर-सपाटे और प्रेम सम्बंधों की वजह से प्रफुल्लित रहेगा। यात्रा पर्यटन के योग हैं।

वृश्चिक (Scorpio): पारिवारिक वातावरण आनंद व उल्लास से भरा रहेगा। शरीर में स्फूर्ति का संचार होगा। दफ्तर में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा।

धनु (Sagittarius): आज कार्य सिद्धि व सफलता न मिले तो हताश न हों। क्रोध पर संयम रखें। संपत्ति से संबंधी प्रश्नों के विषय में मन चिंताग्रस्त रहेगा।

मकर (Capricorn): शारीरिक और मानसिक रूप से प्रतिकूलता का अनुभव करेंगे। घर में परिजनों के साथ अनिच्छनीय प्रसंग घटने से मन में अशांति होगी।

कुंभ (Aquarius): चिंताओं के बादल हटने से आप मानसिक हल्कापन महसूस करेंगे। मन में उत्साह का संचार होगा। भाई-बंधुओं और स्नेहीजनों से मेलजोल बढ़ेगा।

मीन (Pisces): जिह्वा पर संयम न रखने से लड़ाई-झगड़े की संभावना है। खर्च पर भी संयम रखें। धन सम्बंधित लेन-देन में भी सावधानी की आवश्यकता है। (बेजन दारूवाला)



 
About Us | Advertise with Us | Terms of Use | Privacy Policy | Feedback | Sitemap
Copyright © 2015 Bennett Coleman & Co. Ltd. All rights reserved. For reprint rights: Times Syndication Service

If you want to unsubscribe the service, please click here

No comments:

Post a Comment