Monday, September 21, 2015

नवभारत टाइम्स - आज का राशिफल

To ensure delivery directly to your inbox, please add nbtnewsletterservices@indiatimes.com to your address book today.
If you are having trouble viewing this newsletter, please click here for latest newsletter
भविष्यफलSeptember 22, 2015


मेष (Aries): क्रोध पर संयम रखें। अन्यथा आपके कार्य बिगड़ सकते हैं। स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा। मांगलिक प्रसंग में उपस्थित होंगे।

वृषभ (Taurus): शारीरिक रूप से अस्वस्थ रहने और कार्य में सफलता न मिलने से आप निराश रहेंगे। आज कोई नया कार्य शुरू न करें।

मिथुन (Gemini): आज का दिन आनंद-प्रमोद में बीतेगा। वाहन सुख मिलेगा। मान-सम्मान और लोकप्रियता में भी वृद्धि होने के संकेत हैं।

कर्क (Cancer): व्यवसाय में आज का दिन लाभदायी रहेगा। कार्यालय में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। खर्च की मात्रा अधिक रहेगी।

सिंह (Leo): कला संबंधी प्रवृत्तियों के लिए दिन श्रेष्ठ है। विद्यार्थिगण भी अभ्यास में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। क्रोध पर संयम रखें।

कन्या (Virgo): आज का दिन प्रतिकूलताओं से भरा रहेगा। पत्नी के साथ कलह या अनबन का प्रसंग बन सकता है। माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।

तुला (Libra): प्रत्येक कार्य सफलता लेकर आएगा। स्वजनों के साथ भी आज भेंट होगी। मानसिक रूप से भी प्रसन्नता बनी रहेगी।

वृश्चिक (Scorpio): परिवार में शांत वातावरण बनाने के लिए वाणी पर संयम रखें। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। मन ग्लानि से भरा रहेगा।

धनु (Sagittarius): आज धार्मिक प्रवास होगा। आप निर्धारित कार्यों को संपन्न कर सकेंगे। परिवार में मांगलिक प्रसंग बनेंगे।

मकर (Capricorn): धार्मिक और आध्यात्मिक विषय में रुचि रहने से उन कार्यों के पीछे व्यस्तता रहेगी और खर्च भी होगा।

कुंभ (Aquarius): व्यवसायिक क्षेत्र में आपके लिए आज लाभदायी दिन है। मित्रों के साथ भेंट होने से मन में आनंद छाया रहेगा।

मीन (Pisces): कार्यसफलता के कारण ऊपरी अधिकारी आप पर प्रसन्न रहेंगे। व्यवसाय में पदोन्नति के भी योग हैं। व्यापारियों को लाभ होगा। (बेजन दारूवाला)



 
About Us | Advertise with Us | Terms of Use | Privacy Policy | Feedback | Sitemap
Copyright © 2015 Bennett Coleman & Co. Ltd. All rights reserved. For reprint rights: Times Syndication Service

If you want to unsubscribe the service, please click here

No comments:

Post a Comment