Friday, September 18, 2015

नवभारत टाइम्स - आज का राशिफल

To ensure delivery directly to your inbox, please add nbtnewsletterservices@indiatimes.com to your address book today.
If you are having trouble viewing this newsletter, please click here for latest newsletter
भविष्यफलSeptember 19, 2015


मेष (Aries): गणेशजी कहते हैं कि आज आप सांसारिक विषय किनारे रखकर आध्यात्मिकता की तरफ मुड़ेंगे।

वृषभ (Taurus): गणेशजी के आशीर्वाद से आप गृहस्थ जीवन और दांपत्यजीवन में सुख- शांति का अनुभव करेंगे। अच्छा दिन बीतेगा।

मिथुन (Gemini): गणेशजी की कृपा से आज आपके अधूरे कार्य पूरे होंगे तथा कार्य में सफलता और यश की प्राप्ति होगी।

कर्क (Cancer): दिन का आरंभ चिंता और उद्वेग के साथ होगा। साथ-साथ स्वास्थ्य की शिकायत भी रहेगी। यात्रा- प्रवास में कठिनाई आएगी, ऐसा गणेशजी कहते हैं।

सिंह (Leo): नकारात्मक विचार हताशा पैदा करेंगे। शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता अनुभव करेंगे।

कन्या (Virgo): आज कोई भी अविचारी कदम उठाने से बचें, ऐसा गणेशजी कहते हैं। हालांकि कार्य में सफलता तो आपको मिलेगी।

तुला (Libra): गणेशजी आपको जिद्दी व्यवहार छोड़कर समाधानपूर्ण व्यवहार रखने के लिए कहते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

वृश्चिक (Scorpio): तन-मन से खुश और प्रफुल्लित रहेंगे। कुटुंबीजनों और मित्रों के साथ उत्तम भोजन प्रवास या मिलन- मुलाकात का अवसर आएगा।

धनु (Sagittarius): गणेशजी के विचार से आज का दिन आपके लिए थोड़ा कष्टदायक रहेगा। स्वास्थ्य खराब होगा।

मकर (Capricorn): सामाजिक क्षेत्र में नौकरी- धंधा में और अन्य क्षेत्रों में आज का दिन लाभदायक रहेगा, ऐसा गणेशजी कहते हैं।

कुंभ (Aquarius): गणेशजी की कृपा से आपके हर कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे, जिससे आप खुश रहेंगे। कार्य में सफलता मिलेगी।

मीन (Pisces): नकारात्मक विचार आप पर हावी न हो जाएं इसका ख्याल रखने की गणेशजी चेतावनी देते हैं। स्वास्थ्य के सम्बंध में शिकायत रहेगी। (बेजन दारूवाला)



 
About Us | Advertise with Us | Terms of Use | Privacy Policy | Feedback | Sitemap
Copyright © 2015 Bennett Coleman & Co. Ltd. All rights reserved. For reprint rights: Times Syndication Service

If you want to unsubscribe the service, please click here

No comments:

Post a Comment