1. रोहित शर्मा कोई भी काम ढंग का नहीं करते। शतक भी लगाया तो ड्राई डे के दिन, ताकि लोग दारू पीकर जश्न भी न मना सकें।
2. गांधी जी: कोई एक गाल पर थप्पड़ मारे तो दूसरा आगे कर दो।
भारतीय बोलर-ठीक है!
3. भारतीय गेंदबाज़ों को कोई समझाए कि हम सफाई अभियान की सालगिरह मना रहे हैं, धुलाई अभियान की नहीं।
4. अफ्रीकी बल्लेबाज़ तो वोटर भी नहीं, जिन्हें लालच दे सकें कि आउट हो जाओ, कलर टीवी मिलेगा।...और भारतीय गेंदबाज़ इतने गरीब नहीं कि उन्हें लालच दिया जा सके कि अच्छी बोलिंग करो, स्कूटी मिलेगी।
5. अफ्रीकी बल्लेबाज़ आउट न हो, उनके लिए हमारे पास 4 ऑप्शन हैं।
स्पिन
स्लैजिंग
व्यापम
इसके फ्रिज में बीफ है
6. रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं, जो खेलते हैं तो लोग एंटरटेन होते हैं और नहीं चलते, तो उनके नाम पर लोग एंटरटेन करते हैं।
7. हिंदी फिल्मों के विलनों के बाद भारतीय गेंदबाज़ दूसरी ऐसी कौम है, जिसे मार खाने के पैसे मिलते हैं।
8. मैन ऑफ द मैच मिलने के बाद जाते-जाते डूमिनी 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' का भी नारा लगा देते, तब भी उनके सारे पाप माफ हो जाते।
नीरज बधवार
No comments:
Post a Comment