फोन का बिल बहुत ज्यादा आया, घर के मुखिया शर्मा जी ने इस पर चर्चा के लिए सबको डिनर टेबल पर बुलाया।
शर्मा जी : यह बहुत गलत बात है, इतना बिल! मुझे देखो, मैं ऑफिस का फोन इस्तेमाल करता हूं।
मोनी (शर्मा जी की पत्नी) : मैं भी अपनी कंपनी का फोन यूज करती हूं, कभी-कभार घर के फोन का इस्तेमाल करती हूं।
चिंटू (शर्मा जी का बेटा) : मैं तो घर का फोन कभी इस्तेमाल ही नहीं करता, सिर्फ ऑफिस का फोन यूज़ करता हूं।
सब हैरानी से ध्यान से सुनती नौकरानी को देखते हैं....
नौकरानी : क्या??? हम सब अपने ऑफिस का ही फोन करते हैं। इसमें कौन-सी बड़ी बात है।
ऋतु बंसल, गुड़गांव
No comments:
Post a Comment