एक समारोह में पहुंचे नेताओं को अपने-अपने प्रदेश की विशेषताओं का बखान करना था। लालू ने भी किया, कुछ इस तरह से...
हमको बहुत गर्व है, काहे की
1. हम लोग के यहां इडियट नहीं, 'बकलोल होता है।
2. हम लोग कटने पर बोरोलीन लगाते हैं, क्योंकि डेटॉल से 'परपराने' लगता है।
3. हम लोग जान से नहीं न मारते हैं, मार के 'मुआ' देते हैं।
4. हम लोग गला दबाते नहीं, 'नट्टी टीप' देते हैं।
5. हम लोग ऑसम काम नहीं करते, 'गर्दा' उड़ा देते हैं।
6. हम लोग टेंशन में नहीं आते, बस 'हदस' जाते हैं।
7. हम लोग का बैड डे नहीं होता, बस 'जत्रा' खराब होता है।
8. हमारे लिए ट्रेन चलती नहीं, खुल जाती है।
9. हमारे यहां बच्चा नहीं, 'बुतरू' होता है।
10. हम लोग शो ऑफ नहीं करते, 'सुखल फुटानी' करते हैं।
उमेश सिंह, नोएडा
No comments:
Post a Comment