फ़ीस माफ़ी के लिए ऐप्लिकेशन
सेवा में,
श्री मान प्राचार्य महोदय
उच्च माध्यमिक विद्यालय
विषय : फ़ीस माफी हेतु।
महोदय,
आपसे निवेदन है कि कल मैं घर से फ़ीस के लिए 500 रुपए लेकर निकला था, मगर रास्ते में मेरी सेटिंग मिल गई तो उसे पिज़्ज़ा हब ले जाना पड़ा। वहां 500 रुपए खर्च हो गए। वहीं मैंने देखा कि आप भी नीना मैडम को अपने हाथ से पिज़्ज़ा खिला रहे थे, जिसका विडियो साथ में संलग्न कर रहा हूं। आगे आप खुद समझदार हैं।
अत: आपसे निवेदन है कि इस माह की मेरी फ़ीस माफ़ करने का कष्ट करें।
आपका सबसे आज्ञाकारी छात्र
पप्पू
कक्षा आठवीं
उमेश सिंह, गुड़गांव
No comments:
Post a Comment