पत्नी ने पति को ऑफिस में फोन करके पूछा : सुनो जी, आज लंच में क्या खाया आपने?
पति ने झल्ला कर कहा- तुम्हें बस इतना ही आता है? क्या खाया, किसके साथ खाया? क्या देखा, कौन सा गाना सुना?
पत्नी ने कहा - ओह, माफ कीजिएगा। अच्छा, तो यह बताइए कि मौद्रिक बाजारों में मुद्रास्फीति के बढ़ते रुझानों को कम से कम हस्तक्षेप के द्वारा काबू करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक को अब क्या कदम उठाने चाहिए?
साथ में यह भी बताइएगा कि वित्त मंत्रालय को विदेशी भुगतान के असुंतलन से निपटने के लिए क्या तरकीब लगानी चाहिए?
पति ने थोड़ी देर मौन रहने के बाद कहा
- दाल, रोटी, चावल, दही और सलाद खाया है आज। खाना अच्छा था। बस अभी-अभी चाय मंगवाई है।
ऋषि, दिल्ली
No comments:
Post a Comment