हमारे फोन और डेस्कटॉप में सबसे ज्यादा काम जीमेल से ही होता है| लेकिन कई ज्यादा बार हम अपना डिवाइस बदलने या और कई कामों के चलते जीमेल से लॉगआउट करना चाहते हैं। आप जीमेल वेबसाइट से या अपने एंड्रायड में, आप सिर्फ उस जीमेल अकाउंट से लॉगआउट हो सकते हैं, जिसका इस्तेमाल आपने अपने एंड्रायड के सेटअप के दौरान ना किया हो।
जीमेल से लॉगआउट कैसे करें ?
यह लेख आपको, अपने जीमेल अकाउंट से लॉगआउट करना सिखाएगा। आप जीमेल वेबसाइट से या अपने आईफोन और आईपैड में जीमेल एप से भी ऐंसा कर सकते हैं। एंड्राइड में, आप सिर्फ उसी जीमेल अकाउंट से लॉगआउट कर सकते हैं, जिसका इस्तेमाल आपने अपने एंड्राइड के सेटअप के दौरान ना किया हो; हालाँकि अपने सेटअप अकाउंट को हटाने के लिए आपको अपना एंड्राइड फ़ोन रिसेट करें देखना होगा।डेस्कटॉप पर ऐसे करें लॉगआउट
1
अपने जीमेल इनबॉक्स को खोलें: https://www.gmail.com/ पर जाएँ। इससे आपके जीमेल अकाउंट का डिफ़ॉल्ट इनबॉक्स खुल जाएगा।
अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें। यह पेज के ऊपरी-दांये ओर मौजूद एक गोल आयकन होगा। इसके बाद एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू स्क्रीन पर सामने आएगा।
2
अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें: यह पेज के ऊपरी-दांये ओर मौजूद एक गोलाकार आइकॉन होगा। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
- यदि आपने अपने ईमेल के लिए प्रोफाइल पिक्चर नहीं जोड़ी है, तो ऐंसे में ये आइकॉन रंगीन गोले में आपके नाम का पहले अक्षर होगा।
अगर आपने अपने जीमेल अकाउंट में प्रोफाइल पिक्चर नहीं लगाई है, तो ऐसे में यह आयकॉन रंगीन गोले में आपके नाम का पहले अक्षर डिस्प्ले करेगा।
साइन आउट पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेन्यू के निचले-दाएं कोने में मौजूद मिलेगा। ऐसा करते ही आप अपने जीमेल (साथ ही कंप्यूटर में लॉगिन अन्य जीमेल अकाउंट ) अकाउंट से लॉगआउट हो जाएंगे और आप "Choose an account" के पेज पर पहुंच जाएंगे।
3
Sign out पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेन्यू के निचले-दांये कोने में मौजूद होगा। ऐंसा करते ही आप अपने जीमेल (साथ ही कंप्यूटर में लॉगिन अन्य जीमेल अकाउंट ) अकाउंट से लॉगआउट हो जाएँगे और आप "Choose an account" पेज पर पहुँच जाएँगे।
4
Remove an account पर क्लिक करें: यह लिंक पेज में सबसे नीचे मौजूद होगी।
एंड्रायड फोन में ऐसे करें जीमेल लॉगआउट
अपने एंड्राइड फोन में सेटिंग पर जाएं। Accounts पर टैप करें।
5
अकाउंट के सामने मौजूद X पर क्लिक करें: यह उस अकाउंट के एकदम सामने होना चाहिए, जिसे आप अपने ब्राउज़र में सेव हुए अकाउंट के तौर पर हटाना चाहते हैं।
6
पूछे जाने पर YES, REMOVE पर क्लिक करें: ऐंसा करते ही आपका यह अकाउंट ब्राउज़र में सेव हुए अकाउंट की लिस्ट से हट जाएगा। यदि आप फिर से लॉगिन करना चाहते हैं, तो आपको फिर से अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
Google पर टैप करें: इससे गूगल अकाउंट्स खुल जाएंगे।
उस जीमेल अकाउंट पर टैप करें, जिस अकाउंट से आप लॉगआउट करना चाहते हैं।
आप उस गूगल अकाउंट से लॉगआउट नहीं कर सकते जिसका इस्तेमाल आपने अपने एंड्राइड फोन के सेटअप के दौरान किया था।
तीन बिंदियों के आयकन पर टैप करें, यह स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने में होगा। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
Remove account पर टैप करें। ऐसा करते ही आपका गूगल अकाउंट आपके एंड्रायड और ऐसे हर उन ऐप्स से हट जाएगा, जिसके इस्तेमाल जीमेल कर रहा था।
------------------------------------------------
साइनआउट लॉगआउट डेस्कटॉप जीमेल अकाउंट Gmai Desktop
Sign out of Gmail
Depending on what device you use Gmail on, you can either sign out of Gmail, remove your Google Account, or switch between different accounts.
Sign out on your computer
- Open Gmail.
- In the top right, click your photo.
- Click Sign out.
Sign out from another computer
If you forgot to sign out of your email on another computer, you can remotely sign out of Gmail.
- Open Gmail.
- In the bottom right corner, click Details Sign out all other web sessions.
Tip: If you’re using a public or shared computer, sign out of your Google Account before leaving the computer. Learn more about signing in securely to Google.
Switch accounts without signing out
You can use multiple accounts on the same browser using multiple sign-in. Then, you can switch between your accounts without signing out of either of them. Learn more about signing in to multiple accounts.
No comments:
Post a Comment