|
मेष (Aries): आज आप सांसारिक विषय किनारे रखकर आध्यात्मिकता की तरफ मुड़ेंगे। गहरे चिंतन-मनन से आप अलौकिक अनुभूति करेंगे। वाणी पर संयम रखने से बहुत सी गलतफहमियों से बच सकेंगे।
वृषभ (Tauras): आप गृहस्थ और दांपत्य जीवन में सुख-शांति का अनुभव करेंगे। परिजनों और दोस्तों के साथ उत्तम भोजन करने का अवसर मिलेगा। छोटे से प्रवास का आयोजन होने की संभावना है।
मिथुन (Gemini): गणेशजी की कृपा से आज आपके अधूरे कार्य पूरे होंगे और कार्य में सफलता और यश की प्राप्ति होगी। घर में शांति और आनंद का वातावरण रहेगा। स्वास्थ्य बना रहेगा।
कर्क (Cancer): दिन का आरंभ चिंता के साथ होगा। स्वास्थ्य की शिकायत भी रहेगी। नए कार्य शुरू करने के लिए दिन अच्छा नहीं है। आकस्मिक धन खर्च होगा। यात्रा-प्रवास में कठिनाई आएगी।
सिंह (Leo): नकारात्मक विचार हताशा पैदा करेंगे। शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। घर में विसंवादिता का वातावरण रहेगा। जमीन, मकान, वाहन के दस्तावेज करने में सावधानी रखें।
कन्या (Virgo): आज कोई भी अविचारी कदम उठाने से बचें। कार्य में सफलता मिलेगी और प्रतिस्पर्धियों को भी आप परास्त कर सकेंगे। भाई बंधुओं और पड़ोसियों के साथ खूब अच्छे संबंध रहेंगे।
तुला (Libra): गणेशजी आपको जिद्दी व्यवहार छोड़कर समाधानपूर्ण व्यवहार रखने के लिए कहते हैं। आपकी अनियंत्रित वाणी किसी से मनमुटाव करा सकती है। द्विधा के कारण ठोस निर्णय नहीं ले पाएंगे।
वृश्चिक (Scorpio): तन-मन से खुश और प्रफुल्लित रहेंगे। कुटुंबीजनों और मित्रों के साथ उत्तम भोजन, प्रवास या मिलन-मुलाकात का अवसर आएगा। जीवनसाथी के साथ आत्मीयता बढ़ेगी।
धनु (Sagittarius): आज का दिन आपके लिए थोड़ा कष्टदायक रहेगा। स्वास्थ्य खराब होगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ बकझक होने के कारण मन दुःखी होगा। पैसे की तंगी रहेगी।
मकर (Capricorn): सामाजिक क्षेत्र में नौकरी-धंधे में और अन्य क्षेत्रों में आज का दिन लाभदायक रहेगा, ऐसा गणेशजी कहते हैं। मित्रों, सगे-सम्बंधियों के साथ बाहर जाएंगे। मांगलिक प्रसंग में उपस्थित होंगे।
कुंभ (Aquarius): गणेशजी की कृपा से आपके सभी कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे, जिससे आप खुश रहेंगे। नौकरी-व्यवसाय की जगह परिस्थिति अनुकूल रहेगी और कार्य में सफलता मिलेगी। धन प्राप्ति का योग है।
मीन (Pisces): नकारात्मक विचार आप पर हावी न हो इसका ख्याल रखें। मानसिक अस्वस्थता आपको परेशान करेगी। स्वास्थ्य के संबंध में शिकायत रहेगी। आज महत्वपूर्ण निर्णय न लेने की सलाह है। (बेजन दारूवाला)