Monday, November 2, 2015

नवभारत टाइम्स - आज का सुपरहिट जोक

Newsletter - Navbharat Times

If you are having trouble viewing this newsletter, please click here for latest newsletter
हंसी-मज़ाक November 03, 2015
खो गई पत्नी...!

पति : सर, मेरी पत्नी खो गई है।
पोस्टमैन : यह पोस्ट ऑफिस है, पत्नी खो गई है तो पुलिस स्टेशन जाइए।
पति : ओह! खुशी के मारे समझ ही नहीं आया कि कहां जाऊं!!!

- अमित शर्मा, दिल्ली
आप और मजेदार जोक्स मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। हमारी मोबाइल साइट का लिंक है - m.nbt.in
और जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

नवभारत टाइम्स - आज का राशिफल

Newsletter - Navbharat Times

If you are having trouble viewing this newsletter, please click here for latest newsletter
भविष्यफल November 03, 2015


मेष (Aries): किसी की वाणी या बर्ताव से आज आपके मन को चोट पहुंच सकती है। मानसिक भय के साथ शारीरिक अस्वस्थता से आप बेचैन रहेंगे।

वृषभ (Taurus): चिंता के बोझ से राहत मिलेगी जिससे स्फूर्ति और उत्साह का अनुभव करेंगे। आपके आंतरिक साहित्य और कला सूझ-बूझ को बाहर लाने के लिए उचित समय है।

मिथुन (Gemini): गणेशजी कहते हैं कि आज आपको कार्य में सफलता मिलेगी, परंतु थोड़ा विलंब होगा। फिर भी उस संबंध में प्रयत्न जारी रखने से उन्हें पूरा कर सकेंगे।

कर्क (Cancer): शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे। मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे। मन प्रसन्न रहेगा। आर्थिक लाभ का योग है।

सिंह (Leo): चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी। उग्र दलीलों या वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष होगा। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं।

कन्या (Virgo): तन-मन की स्वस्थता के साथ आज का खुशहाल दिन आपको विविध लाभों का उपहार देगा। व्यापारी और नौकरी करने वालों को आर्थिक लाभ होगा।

तुला (Libra): गणेशजी के आशीर्वाद से आज आपके कार्य सरलतापूर्वक पूरे होंगे। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। उच्च पदाधिकारियों से प्रोत्साहन मिलने पर आत्मविश्वास बढ़ेगा।

वृश्चिक (Scorpio): थकान, आलस और चिंता से कार्य करने का उत्साह मंद पड़ा हुआ प्रतीत होगा। विशेष रूप से संतान आपकी चिंता का कारण बनेगी।

धनु (Sagittarius): बीमारी क्रोध, आवेश से आपका मानसिक व्यवहार हताशपूर्ण रहेगा। इसलिए गुस्से पर नियंत्रण रखें। अत्यधिक खर्च पर अंकुश लगाएं।

मकर (Capricorn): कार्यभार और मानसिक टेंशन से राहत पाकर मित्रों, सगे-सम्बंधियों के साथ खुशीपूर्वक आज का दिन व्यतीत करेंगे। आर्थिक लाभ होगा।

कुंभ (Aquarius): गणेशजी कहते हैं कि आपको आज कार्यभार में सफलता के साथ यश भी मिलेगा। परिजनों के साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार रहेगा। घर में आनंद का वातावरण रहेगा।

मीन (Pisces): हृदय की कोमलता प्रियजनों को निकट लाएगी। स्वभाव में भावुकता अधिक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन मध्यम रहेगा। पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।(बेजन दारूवाला)



 
About Us |  Advertise with Us |  Terms of Use |  Privacy Policy |  Feedback |  Sitemap
Copyright © 2015 Bennett Coleman & Co. Ltd. All rights reserved. For reprint rights: Times Syndication Service

If you want to unsubscribe the service, please click here