Friday, September 4, 2015

आज का जोक: आई लव यू टू

To ensure delivery directly to your inbox, please add nbtnewsletterservices@indiatimes.com to your address book today.
If you are having trouble viewing this newsletter, please click here
हंसी-मज़ाकSeptember 05, 2015
आई लव यू टू

पति (अपनी पत्नी से ) : आई लव यू

पत्नी : आई लव यू टू, मैं तुम्हारे लिए पुरी दुनिया से लड़ जाऊंगी...

पति: तुम तो सबसे ज्यादा मुझसे ही लड़ती हो।

पत्नी : जानू, तुम्ही तो मेरी दुनिया हो।

वसंत, मुंबई
आप और मजेदार जोक्स मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। हमारी मोबाइल साइट का लिंक है - m.nbt.in
और जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

जानें, कैसा रहेगा आपके लिए यह शनिवार

To ensure delivery directly to your inbox, please add nbtnewsletterservices@indiatimes.com to your address book today.
If you are having trouble viewing this newsletter, please click here
भविष्यफलSeptember 05, 2015


मेष (Aries): शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा। आय में वृद्धि होगी। नकारात्मक विचारों से दूर रहने की गणेशजी सलाह देते हैं।

वृषभ (Taurus): आज का दिन प्रसन्नतापूर्ण रहेगा। सगे-संबंधियों या मित्रों की तरफ से उपहार मिलेगा। आर्थिक लाभ की संभावना है।

मिथुन (Gemini): आज आपकी वाणी-व्यवहार से गलतफहमी पैदा होगी। खर्च अधिक रहेगा। आध्यात्मिक व्यवहार मानसिक शांति देगा।

कर्क (Cancer): आज आपको आकस्मिक धन प्राप्ति होगी। आपका दिन आनंदप्रद रहेगा। आय में वृद्धि होगी। विवाहोत्सुक व्यक्तियों के लिए विवाह का योग है।

सिंह (Leo): आज ऑफिस या घर में उत्तरदायित्वों का बोझ बढ़ेगा। कोई भी महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें।

कन्या (Virgo): शरीर में थकान, आलस का अनुभव होगा। संतान के स्वास्थ्य की चिंता सताएगी। भाई-बंधुओं द्वारा लाभ होने की संभावना है।

तुला (Libra): स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किसी से झगड़ा हो सकता है इसलिए क्रोध पर संयम रखें। आकस्मिक धनलाभ होगा।

वृश्चिक (Scorpio): व्यवसाय के क्षेत्र में आज आपको लाभ मिलेगा। आय के स्रोत बढ़ेंगे। अविवाहितों के लिए वैवाहिक योग है।

धनु (Sagittarius): आमोद-प्रमोद में आपका दिन व्यतीत होगा। व्यवसाय में उन्नति और मान-सम्मान प्राप्त होगा। गृहस्थजीवन में आनंद होगा।

मकर (Capricorn): आपका आज का दिन मिश्र फलदायी साबित होगा। व्यवसाय में नई विचारधारा अमल में लाएंगे। हालांकि शारीरिक थकान रहेगी।

कुंभ (Aquarius): आज नकारात्मक विचारों से मन हताश रहेगा। खर्च बढ़ेगा। वाणी पर संयम रखें। स्वास्थ्य खराब हो सकता है।

मीन (Pisces): आपका आज का दिन सुख-शांति से बीतेगा। मित्रों और स्वजनों से मुलाकात होगी। सार्वजनिक जीवन में प्रगति मिलेगी। (बेजन दारूवाला)



 
About Us | Advertise with Us | Terms of Use | Privacy Policy | Feedback | Sitemap
Copyright © 2015 Bennett Coleman & Co. Ltd. All rights reserved. For reprint rights: Times Syndication Service

If you want to unsubscribe the service, please click here