Thursday, September 3, 2015

आज का जोक: विकी की गर्लफ्रेंड रोने लगी

To ensure delivery directly to your inbox, please add nbtnewsletterservices@indiatimes.com to your address book today.
If you are having trouble viewing this newsletter, please click here
हंसी-मज़ाकSeptember 04, 2015
विकी की गर्लफ्रेंड रोने लगी

एग्जाम का रिजल्ट आया और विकी की गर्लफ्रेंड उसके पास आकर जोर-जोर से रोने लगी।

विकी: अच्छा अब रो मत, ये तो बता कि कितने पर्सेंट मार्क्स आए हैं।

गर्लफ्रेंड: 90%

विकी: भगवान से डर, इतने में तो दो लड़के पास हो जाते।

शुभम, दिल्ली
आप और मजेदार जोक्स मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। हमारी मोबाइल साइट का लिंक है - m.nbt.in
और जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

नवभारत टाइम्स - आज का राशिफल

To ensure delivery directly to your inbox, please add nbtnewsletterservices@indiatimes.com to your address book today.
If you are having trouble viewing this newsletter, please click here
भविष्यफलSeptember 04, 2015


मेष (Aries): दिन का प्रारंभ कुछ इस तरह से होगा कि आप उर्जा और उत्साह का अनुभव करेंगे। पारिवारिक वातावरण आनंदमय रहेगा। वाणी पर संयम रखें।

वृषभ (Taurus): मन की दुविधा से आप असंतुष्ट रहेंगे। सर्दी-खांसी, कफ या बुखार का उपद्रव हो सकता है। धार्मिक कार्यो के पीछे खर्च हो सकता है। आर्थिक लाभ होगा।

मिथुन (Gemini): आज आपको मित्रों से लाभ होगा। नए मित्र बन सकते हैं। अपेक्षा से अधिक धन लाभ होगा। सरकारी कार्यों में लाभ होगा। धन से जुड़ा लेन-देन न करें।

कर्क (Cancer): क्रोध की मात्रा अधिक रहने से किसी के साथ मनदुःख हो सकता है। शारीरिक स्थिति में सुधार होगा। परिवार में भी आनंद का वातावरण बना रहेगा।

सिंह (Leo): परिवार तथा व्यावसायिक क्षेत्र में आज का दिन अच्छी तरह से बीतेगा। दोनों स्थलों पर आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी। मित्रों के मिलने से आनंद होगा।

कन्या (Virgo): आपका मन गहन चिंतनशक्ति और रहस्यमय विद्याओं के प्रति आकर्षित होगा। आज सोच समझकर बोलें, जिससे किसी के साथ विवाद या मनदुःख न हो।

तुला (Libra): गणेशजी कहते हैं कि आज आप सामाजिक तथा बाह्य क्षेत्रों में प्रशंसा प्राप्त कर सकेंगे। प्रियपात्र मिलने से आपका मन पुलकित होगा। संभवतः प्रवास टालिएगा।

वृश्चिक (Scorpio): आज का आपका दिन बहुत प्रवृत्तिमय और आनंदमय बीतेगा। आप व्यवसाय या व्यापार के कार्य में व्यस्त रहेंगे तथा उससे लाभ भी होगा। वाहन सुख मिलेगा।

धनु (Sagittarius): आज प्रातःकाल में आप शारीरिक तथा मानसिकरुप से शिथिलता का अनुभव करेंगे। कार्य के लिए कुछ अधिक ही भागदौड़ रहेगी। आर्थिक लाभ की संभावना है।

मकर (Capricorn): अधिक भावनाशील, संवेदनशील न बनने के लिए आज आपको गणेशजी सलाह देते है। जलाशय, जमीन-जायदाद के दस्तावेज से आज दूर रहें।

कुंभ (Aquarius): गणेशजी कहते है कि आज आपको नए कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। विचारों में शीघ्र परिवर्तन आने के कारण महत्वपूर्ण कार्यों में अंतिम निर्णय न लें।

मीन (Pisces): आज धन का खर्च अधिक हो जाने से आपका मन बेचैन रहेगा। मनमुटाव व तनाव के प्रसंग न बने इसका ध्यान रखते हुए आप अपनी वाणी पर संयम रखें। (बेजन दारूवाला)



 
About Us | Advertise with Us | Terms of Use | Privacy Policy | Feedback | Sitemap
Copyright © 2015 Bennett Coleman & Co. Ltd. All rights reserved. For reprint rights: Times Syndication Service

If you want to unsubscribe the service, please click here