Showing posts with label भविष्यफल. Show all posts
Showing posts with label भविष्यफल. Show all posts

Saturday, January 16, 2016

आज का राशिफल

भविष्यफल

January 17, 2016


मेष (Aries):
आप का दिन अनुकूल रहेगा। आप तन-मन से स्वस्थ होकर कार्य कर पाएंगे जिससे कार्य में उत्साह एवं उर्जा अनुभव करेंगे। लक्ष्मीजी की कृपादृष्टि रहेगी। परिवारजनों के साथ आनंद एवं उल्लास से समय बीतेगा। मित्र एवं संबंधियों से घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा।

वृषभ (Taurus): आज होने वाली घटनाओं से आप चिंतित रहेंगें। स्वास्थ्य खराब रहेगा। स्वजनों एवं परिवारजनों के विरोध एवं रूखेपन का सामना करना पड़ेगा। आज शुरू किये गए कार्य अपूर्ण रहेंगे। दुर्घटना हो सकती है, सावधान रहें।

मिथुन (Gemini): आज आपका दिन बहुत लाभदायी है। अविवाहितों को योग्य जीवनसाथी मिलने के योग हैं। धनप्राप्ति के लिए दिन शुभ है। मित्रों से लाभ होगा। परिवारजनो में भी पुत्र, भाई एवं पत्नी से लाभ होने के संकेत हैं। आय में वृद्धि होगी। वैवाहिक सुख की अनुभूति होगी।

कर्क (Cancer): आज का दिन आपके लिए अनुकूल है। नौकरी में पदोन्नति के योग हैं। कार्य संदर्भ में बाहर जाना हो सकता है। माता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे, सरकारी लाभ होगा एवं स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

सिंह (Leo): आज आप का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। धार्मिक प्रवास का आयोजन भी हो सकता है। आपमें आज क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी। विदेश में रहनेवाले स्वजनों के समाचार मिलेंगे। संतानों एवं व्यापार की परेशानियों के कारण आज आपका मन अशांत रहेगा।

कन्या (Virgo):आज का दिन कोई भी नए कार्य का श्रीगणेश करने के लिए योग्य है। स्वास्थ्य का ध्यान रखने और खासकर बाहर के खाने-पीने से परहेज करें। आज आपमें क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी, इसलिए वाणी पर संयम रखें।

तुला (Libra): आज आपका दिन आनंद-प्रमोद में बितेगा। प्रणय के लिए आज का दिन अच्छा है। तन-मन की तंदुरस्ती अच्छी रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। अच्छे भोजन एवं वैवाहिक सुख की अनुभूति होगी।

वृश्चिक (Scorpio): आज आप के घर में सुख-शांति और आनंद का माहौल रहेगा। आपका शारीरिक एवं मानसिक आरोग्य अच्छा रहेगा। प्रतिस्पर्धियों तथा शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। दफ्तर में सहकर्मीयों से अच्छा सहकार मिलेगा। स्त्री मित्रों से मुलाकात होगी।

धनु (Sagittarius): संतानों के आरोग्य एवं अभ्यास सम्बंधित चिंता से मन व्याकुल होगा। कार्यसफलता न मिलने पर निराश होने के योग गणेशजी देख रहे हैं। क्रोध पर संयम रखिएगा। प्रणय संबंधों के लिए आज का दिन योग्य है।

मकर (Capricorn): आज आपकी मनःस्थिति और स्वास्थ्य कुछ अच्छे नहीं है। परिवार में क्लेशमय वातावरण से मन खिन्न रहेगा। मानसिक आवेग और प्रतिकूलताओं में वृद्धि से आपका दिन व्यग्रतापूर्ण बीतेगा।

कुंभ (Aquarius): मानसिक रुप से आज आप बहुत हल्कापन महसूस करेंगे। आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने से आपके उत्साह में वृद्धि होगी। मित्रों और स्वजनों से मुलाकात होगी। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। भाग्य की वृद्धि होगी।

मीन (Pisces): आज आप व्यय पर संयम रखें। क्रोध और जिह्वा पर संयम रखने को कहते हैं अन्यथा इससे मानसिक दुख पहुंचने की संभावना है। धन की लेन-देन में सावधानी बरतें। नकारात्मक विचारों को मन में उठने न दें और खान-पान में संयम रखें। (बेजन दारूवाला)