प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल में बदलाव से पहले सोमवार को कई बड़े संपादकों को मुलाकात की। उन्होंने अपने दो साल के कार्यकाल को लेकर कई मुद्दों पर अपनी बात कही। मोदी ने इकनॉमिक टाइम्स से कहा, 'मेरा उद्देश्य अपना कार्यकाल पूरा होने तक देश को ट्रांसफॉर्म करने के लिए सुधार करना है। मेरे लिए सफलता का अर्थ यह है कि लोग बदलाव महसूस करें।
ढाका में हुए आतंकी हमले को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। हमला करने वाले 3 में से 2 आतंकी भारत के दो लोगों से प्रभावित बताए जा रहे हैं। इनमें से एक मुंबई के रहने वाले फेमस इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नायक हैं, जबकि दूसरा बेंगलुरु का इस्लामिक स्टेट प्रॉपेगैंडिस्ट मेहदी मसरूर बिश्वास है।
मोदी सरकार में राजनाथ सिंह के बाद सबसे सीनियर मंत्री सुषमा स्वराज नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी। मंगलवार को मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। इसमें कई नए चेहरों को शामिल होना है। राष्ट्रपति भवन में आज 11 बजे प्रवण मुखर्जी नए चेहरों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
राजकोट में एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां एक बुजुर्ग महिला के सीढ़ियों से फिसल जाने कर पति पर गिर जाने से दोनों की मौत हो गई। घटना राजकोट के पॉश इलाके कालावाड रोड के रामधाम सोशायटी में सोमवार सुबह घटी है।
एक अमेरिकी रिसर्च फर्म ने कहा है कि ऑटोमेशन के चलते अगले 5 साल में इंडियन आईटी सर्विसेज इंडस्ट्री को लो स्किल वाली 6.4 लाख जॉब्स का लॉस हो सकता है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी रिसर्च फर्म ने ऑटोमेशन के चलते आईटी इंडस्ट्री को होने वाले संभावित जॉब लॉस का पक्का आंकड़ा दिया है।
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन सौरभ गांगुली को टैक्स की पिच पर एक बड़ी जीत हासिल हुई है। सर्विस टैक्स अथॉरिटीज ने उनसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने के लिए मिली फीस के अलावा उनके राइटअप और अपीयरेंस पर टैक्स मांगा था। कोलकाता हाई कोर्ट ने इसे यह कहकर खारिज कर दिया कि मामले में टैक्स की देनदारी नहीं बनती है।