इस हफ्ते शुक्रवार की रात बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक कैफे में आतंकियों ने घातक हमला कर जिस तरह से 20 लोगों की निर्मम हत्या की उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बांग्लादेश के टॉप अधिकारी का कहना है कि इस हमले को पाकिस्तान की शक्तिशाली खुफिया एजेंसी ISI और वहां के मिलिटरी जासूसों का समर्थन हसिल था।
बांग्लादेश ने ढाका के रेस्तरां में हुए हमले के रूप में पहली बार इतनी भयावह आतंकी त्रासदी झेली है। बांग्लादेश की चिंता इस लिहाज से और बढ़ सकती है कि रेस्तरां में 20 विदेशी बंधकों को मारने वाला शख्स अतिवादी इस्लामिक संगठन से जुड़ा था।बांग्लादेश में दो आतंकी संगठन जिन्हें IS और अलकायदा का समर्थन है।
रविवार तड़के बगदाद के एक व्यस्त बाजार में इस्लामिक स्टेट के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर दिया जिसमें कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई। राजधानी में यह इस साल का सबसे बड़ा हमला है। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट कर्रादा इलाके में हुआ जहां बड़ी संख्या में लोग पवित्र रमजान महीने के बाद पड़ने वाली छुट्टी के मद्देनजर खरीददारी करने गए हुए थे।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी को यूजीसी ने 30 जून को ही फर्जी घोषित किया है। यूजीसी ने कुल 22 फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है, जिनमें से आठ उत्तर प्रदेश में ही मौजूद हैं। अचल ताल में चूरन की दुकान के नजदीक ही पुस्तक बेचने वाले एक व्यक्ति ने बताया, 'यह यूनिवर्सिटी फर्जी है।'
देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी पर 30 अरब डॉलर या दो लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (बीपीसीएल), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (एचपीसीएल) तथा ईआईएल यह रिफाइनरी पश्चिमी तट पर लगाएंगे।
आप भले ही देश में इंटरनेट यूजर्स की बढ़ती संख्या पर खुश हो लें लेकिन अगर इंटरनेट स्पीड की बात की जाए तो दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले इंडिया कहीं नहीं टिकता। यूएस बेस्ड डिलिवरी और क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर अकामाई की रिपोर्ट के अनुसार एशियाई देशों में 3.5 Mbps की स्पीड के साथ भारत एकदम निचले पायदान पर है।
करगिल युद्ध में असीम साहस का परिचय देने वाले कैप्टन मनोज पांडेय 3 जुलाई को ही मातृभूमिक की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे। भारतीय टीम के कभी विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने इस वीर सिपाही की शहादत दिवस पर याद करते हुए उनकी शहादत को प्रणाम किया है। सहवाग ने ट्वीट कर कैप्टन पांडेय को नमन किया।
गाड़ी खरीदने के बाद गाड़ी की सर्विसिंग कराना भी बहुत जरूरी है। सड़क पर गाड़ी लेकर चलने के लिए इसका अच्छी हालत में होना जरूरी है, लेकिन सर्विस सेंटर्स पर आने वाले लंबे-चौड़े बिल्स का क्या? क्या सर्विसिंग के बाद थमाया जाने वाला वह भारी बिल सही होता है? क्या आपसे जरूरी चीजों के ही पैसे लिए जाते हैं?